शर्मनाक- होली के जश्न में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं पर फेंके जा रहे हैं स्पर्म से भरे गुब्बारें

0
513

नई दिल्ली:  दिल्ली विश्व विद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज की एक छात्रा ने कॉलेज के छात्रों का घिनौना सच सामने लाया। ये बेहद शर्मनाक है कि मजाक-मस्ती के त्यौहार को अश्लील किया जा रहा। आपको जानकार हैरानी होगी कि अब मनचलों ने लड़कियों को अपना शिकार बनाने के लिए एक नया रास्ता खोज निकाला है। बताया जा रहा है कि होली के बहाने लड़के गुब्बारों में अपना स्पर्म भरकर डीयू की छात्राओं पर फेंक रहे हैं। हालांकि अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया है ऐसी हरकत करने वाले लड़के परिसर के हैं या बाहर के।

दरअसल, फोटो शेयरिंग ऐप इंस्ट्राग्राम पर लेडी श्री राम कॉलेज की ग्रेजुएशन फर्स्ट इयर छात्रा की एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है। इस पोस्ट में लड़की लिखती है कि वह अपनी दोस्त के साथ रिक्शे से बाजार से लौट रही थी। तभी किसी ने मेरे ऊपर गुब्बारा फेंका। हालांकि मुझे समझ नहीं आया कि उस गुब्बारे में था क्या, लेकिन इतना मालूम था वो अजीब से बदबूदार चीज पानी नहीं हो सकता। ये गुब्बारा मेरे पजामे पर आकर लगा।

होली का त्यौहार होने के कारण मैंने भी इतना ध्यान नहीं। जब मैं अपने हॉस्टल वापस पहुंची तब मेरी एक नागालैंड की क्लासमेट ने बताया कि उसके ऊपर किसी ने गुब्बारे में स्पर्म भरकर फेंक दिया। ये सुना मेरे लिए शॉकिंग था। तब मुझे एहसास हुआ जो मुझ पर फेंका गया क्या वो तो ये नहीं। आज से पहले मैंने इस तरह की चीज नहीं देखी थी।’

instrpost

पीड़ित छात्रा ने लिखा कि, ‘इस तरह से होली के नाम पर मेरे साथ जिस तरह की हरकत की गई उसने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया। लड़की ने लिखा कि मस्ती के नाम पर इस तरह की हरकत किस कदर अंदर तक हमें नुकसान पहुंचाती हैं। इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता।
du
इस हादसे के बाद से कॉलेज लड़कियों ने #MyWhiteKurta के साथ अपने साथ हुए इस तरह के हादसों को सोशल मीडिया के जरिए सामने रखना शुरू कर दिया। वायरल होती पोस्ट और कॉलेज में बढ़ते तनाव के बाद कॉलेज प्रशासन ने आनन-फानन में मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग के बाद पुलिस को इस तरह के मामलों से अवगत कराते हुए पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है।
lr
हालांकि अभी तक इस मामले ने किसी तरह का तूल नहीं पकड़ा है लेकिन अब ये पोस्ट फेसबुक और व्हाट्सऐप के जरीए बड़ी तेजी के साथ शेयर की जा रही है और लड़कियों से अनुरोध किया जा रहा है। वह इसे शेयर करें और इसके खिलाफ आवाज उठाए।