दीपिका-रणवीर आज लेंगे फेरे, इस खास थीम से होगी शादी, देखें Video

0
717

मुम्बई: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जिसके लिए इटली के लेक कोमो के विला देल बालिबियानेलो में खास तैयारियां की गई हैं। बताया जा रहा है कि रणवीर किसी घोड़ी या अन्य चीजों पर नहीं बल्कि सी-प्लेन में बैठकर रॉयल एंट्री लेंगे।

दीपवीर की शादी का इंतजार उनके फैंस को बड़े लंबे वक्त से था जब ये खबर सामने आ गई कि दोनों शादी करने वाले हैं तो फैंस अब जानना चाहते हैं कि दोनों की शादी में क्या-क्या खास होने वाला है। तो हम आपको बता दें, दीपिका ने अपनी शादी के लिए फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की ड्रेस चुनी है। पिछले दिनों मुंबई से इटली रवाना होते हुए एयरपोर्ट पर उनके साथ साब्यसाची के दो बैग भी दिखाई दिए, जिससे यह चर्चा और तेज हो गई।

दो दिन में पूरी होगी शादी-
सूत्र बताते हैं, ‘शादी दो रीति-रिवाजों से होनी है, इसलिए ड्रेस भी दो चुनी गई हैं जिन्हें दीपिका पहनेंगी। पहले दिन यानी कि बुधवार को कोंकणी रीति-रिवाजों से होने वाली शादी में दीपिका साड़ी और गहने पहनेंगी। वहीं सिंधी रीति-रिवाज से होने वाली शादी में दीपिका लहंगा पहनेंगी। इस लहंगे का रंग लाल होगा जिसमें बहुत ही बारीकी से काम किया गया है। इसके साथ दीपिका रीगल जड़ाऊ नेकलेस कैरी करेंगी।’ वहीं रणवीर सिंह की बात करें तो उन्होंने शादी में पहनने के लिए कांजीवरम की शेरवानी चुनी है। इस पर भी बहुत बारीकी से काम किया गया है। खबर तो ये भी है कि सिर्फ दूल्हे और दुल्हन ही नहीं, बल्कि परिवार के खास सदस्यों के लिए भी सब्यसाची ने ड्रेस डिजाइन की है।

ज्वैलरी का इंश्योरेंस-
अपनी शादी में इस्तेमाल किए जाने वाले गहनों का इंश्योरेंस भी करवाया है। बीमा कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, यह पॉलिसी इटली में शादी के दोनों वेन्यु पर सुरक्षा उपलब्ध करवाएगी। यह बीमा रणवीर सिंह के नाम से जारी किया गया है जो कि 12 नवंबर से 16 नवंबर तक प्रभावी रहेगा। इसके तहत सामान को आग, चोरी, विस्फोट, एयरक्राप्ट डैमेज, भूकंप, जल आपदा, तूफान, दंगा और लूट से हुए नुकसान से सुरक्षा मिलेगी।

शादी में पैसे दान करें-

 

View this post on Instagram

 

Im- 💣 !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! #deepveer

A post shared by Deepika Padukone Fanpage (@deepika.padukone.fanpage) on


दीपवीर की शादी में मेहमानों से अनुरोध किया गया है कि वह किसी भी प्रकार का कोई गिफ्ट न लाए और यदि वह कुछ देना चाहते हैं तो दीपिका पादुकोण के मानसिक तनाव से ग्रसित फाउंडेशन को डोनेश के तौर पर कुछ पैसे दान करें जिनसे पीड़ित लोगों की मदद हो सके। बता दें दीपिका ने इस फाउडेशन की शुरूआत रणबीर कपूर के ब्रेकअप के बाद की थी जब वह काफी लंबे समय तक तनाव की स्थिति में थी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम-
रणवीर और दीपिका का रिसेप्शन कार्ड काफी अलग और काफी हाई-टेक है। इस कार्ड पर साफ-साफ लिखा है कि रिसेप्शन पर आने वाले गेस्ट्स को अपने मोबाइल पर इस कार्ड का ‘ई-इन्वाइट’ लाना होगा। सुरक्षा कारणों से एंट्री के वक्त सभी गेस्ट्स के ई-इनवाइट पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा। सिक्योरिटी इतनी टाइट है कि मेहमानों के मोबाइल कैमरों पर स्टीकर तक चिपका दिए गए हैं। गौरतलब है कि वेन्यू पर किसी भी गेस्ट को फोटो क्लिक करने की सख्त मनाही है।

रस्मों में क्या था अबतक खास-
मंगलवार को दीपवीर की शादी की रस्में शुरू हो गई थी। संगीत सेरिमनी में सिंगर हर्षदीप कौर ने परफॉर्म किया है। रिपोर्ट की मानें तो रणवीर ने संगीत सेरिमनी पर फिल्म ‘गुंडे’ के गाने ‘तूने मारी एंट्री’ के साथ एंट्री मारी। बताया जाता है कि इस स्पेशल मौके पर मेहंदी नी मेहंदी, ढोलक, काला शा काला, मेहंदी है रचने वाली जैसे कई गाने बजे। अभी तक शादी से जुड़ी किसी भी प्रकार की तस्वीर सोशल मीडिया पर नहीं डाली गई।

स्पेशल डील-
दीपवीर की शादी में स्पेशल डील की गई है कि जो खाना-पीना उनकी शादी में मेहमानों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। वह खाना किसी अन्य शादी में नहीं बनाया जाएगा। इस बात की पूरी तरह से जानकारी नहीं है लेकिन ऐसी खबर जरूर मिली है।

दो रिसेप्शन पार्टी
शादी के बाद दीपवीर 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे। इससे पहले एक पार्टी बेंगलूर में आयोजित करवाई जाएगी। ये शादी अनुष्का और विराट कोहली जैसी ही है। जहां दोनों ने बाहर शादी की और भारत आकर रिसेप्शन पार्टी दी। अब देखना होगा कि दीपिका-रणवीर की शादी में और क्या-क्या खास होने वाला है।