I.N.D.I.A ब्लॉक के बीच सीट बंटवारा फाइनल, जानें कौन सी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी?

दिल्ली में आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गुजरात की 26, हरियाणा की 10, गोवा की 2 और चंडीगढ़ सीट के लिए भी शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल हो गया है।

0
150

INDIA Alliance Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश के शाजापुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जानकारी दी कि कांग्रेस ने I.N.D.I.A ब्लॉक के अन्य सभी दलों के साथ अपने सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। हालांकि, पश्चिम बंगाल को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया। ममता बनर्जी ने यहां गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने की घोषणा की है। हालांकि, किस राज्य में कौन सी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी रमेश ने इसकी जानकारी नहीं दी।

उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता नसीर आलम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में I.N.D.I.A ब्लॉक के बीच सीट शेयरिंग पर मुहर लग गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर की 3 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी, जबकि कांग्रेस जम्मू, उधमपुर और लद्दाख सीट से अपने कैंडिडेट उतारेगी। महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में पेपर लीक वाले SI, टॉपर समेत 16 गिरफ्तार, जानें आगे क्या होगा?

इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लोकसभा सीटों का बंटवारा 24 फरवरी को फाइनल हो गया। दिल्ली में आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गुजरात की 26, हरियाणा की 10, गोवा की 2 और चंडीगढ़ सीट के लिए भी शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल हो गया है।

ममता बनर्जी एंड पार्टी किस ओर
बंगाल की सीट पर सवाल पूछने पर जयराम रमेश ने जवाब दिया, ममता बनर्जी गठबंधन का हिस्सा हैं। वे पटना, मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली की बैठकों में शामिल हुई थीं। उनकी प्राथमिकता BJP को हराना और भारत को मजबूत करना है। जल्द ही कोई बीच का रास्ता निकाला जाएगा।

ये भी पढ़ें: राम पर मजाक करना शाहरुख खान को बड़ा भारी, देखिए ये वीडियो लोगों ने कैसे लगाई क्लास?

INDIA गठबंधन कहां खड़ा है? सवाल पर रमेश का जवाब
लोकसभा चुनाव करीब है और INDIA गठबंधन कहां खड़ा है? इस सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा- गठबंधन की शुरुआत पिछले साल 23 जून को पटना में हुई थी। उसके बाद दूसरी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी। गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में हुई थी और चौथी बैठक पिछले साल 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई थी।

ये भी पढ़ें: इस शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Galaxy F15 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

जयराम रमेश ने कहा- हमारे गठबंधन में कुल 28 दल थे। इसके बनने के बाद अचानक प्रधानमंत्री ने मृत पड़े NDA गठबंधन को पुनर्जीवित करने की कोशिश की। हमारा गठबंधन बना तो NDA की बात शुरू हो गई थी। NDA कहां से आता है? INDIA से दो ‘I’ ईमानदारी (Honesty) और इंसानियत (Humanity) निकाल दो तो NDA बन जाता है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।