उत्तर भारत पहुंचा मानसून, जानें कब होगी राजस्थान में बारिश की एंट्री

कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, टोंक, झालावाड़ सहित दक्षिणी-पूर्वी जिलों में जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर सहित 8 जिलों में गुरुवार को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।

0
348

नई दिल्ली: उत्तर भारत (monsoon weather update) का बीते कुछ दिनों से गर्मी से हाल बुरा था लेकिन आज सुबह मानसून की दस्तक के साथ लोगों को राहत मिली है। गुरुवार को दिल्ली-NCR, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश के साथ मानसून ने दस्तक दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में गुरुवार या शुक्रवार को मॉनसून की पहली बारिश होने की संभावना जताई थी। आईएमडी ने 30 जून को शहर में मध्यम बारिश का अनुमान लगाते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। एक जुलाई तक अधिकतम तापमान गिरकर 33-34 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है।

वहीं मौसम विभाग ने 30 जून से 1 जुलाई के बीच जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्से, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्से, पूरी दिल्ली में अगले 48 घंटों के दौरान बारिश की संभावना जताई है।

राजस्थान में आज मानसून की एंट्री
जयपुर में बुधवार को पूर्वी हिस्से में जमकर बारिश हुई, जबकि पश्चिमी हिस्से में उमस के कारण लोग परेशान रहे। कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, टोंक, झालावाड़ सहित दक्षिणी-पूर्वी जिलों में जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर सहित 8 जिलों में गुरुवार को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का मानना है कि यह प्री-मानसून ही है। मानसून गुरुवार को प्रवेश करेगा और 3 दिन तक अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक जिले में भारी-से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इससे पहले बीते 24 घंटे में कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, टोंक, झालावाड़ में 40 से 80 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड हुई।

यूपी में भी आज लेगा मानसून एंट्री-
पूर्वांचल में बारिश के बाद मानसून अब सेंट्रल और वेस्ट यूपी की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, 3 जुलाई को पूरे यूपी में बारिश का अलर्ट है। 30 जून यानी आज यूपी के 46 जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इस दौरान 30-50 किमी की रफ्तार से हवाएं भी चलने के आसार हैं। लखनऊ में देर रात से बारिश जारी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।