लॉकडाउन के 48 घंटे बाद, मोदी सरकार ने की आर्थिक पैकेज की घोषणा, जानें किसे क्या मिला?

0
1308

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना संकट ( Economy Package COVID 19 India) से 80 करोड़ लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पैकेज का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने एक लाख 70 हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया। यह भी कहा कि 80 करोड़ गरीब लोगों को 3 महीने तक 10 किलो चावल या गेहूं और 1 किलो दाल मुफ्त दिया जाएगा। सरकार किसी गरीब को भूखा सोने नहीं देगी। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि जो लोग कोरोना जंग से लड़ रहे हैं, चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें 50 लाख का लाइफ इंश्योरेंस दिया जाएगा।

वित्तमंत्री ने अगले 3 महीने के लिए ATM से कैश निकालना फ्री कर दिया गया है। मतलब ये कि अगर आप किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकालते हैं तो उस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। इसके साथ ही मिनिमम बैलेंस का झंझट भी खत्म हो गया है। वहीं, वित्त मंत्री ने सभी व्यापार वित्त ग्राहकों के लिये डिजिटल कारोबार सौदे को लेकर बैंक शुल्क कम करने की भी घोषणा की है। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये यह कदम उठाया गया है।

3 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं को सहायता
वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं को एक हजार रुपये अतिरिक्त मिलेगा। यह रकम दो किस्तो में दी जाएगी। इससे 3 करोड़ वरिष्ठ, विधवा और दिव्यांगों को फायदा होगा। ये सारा पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्य से उनके खाते में जाएगा।

बीपीएल परिवारों को 10 लाख का कर्ज 20 लाख का मिलेगा
बीपीएल परिवारों को अन्न, धन और गैस की दिक्कत नहीं होगी। स्वयं सहायता समूहों को, जिनसे 7 करोड़ परिवार जुड़े हैं, बैंक से पहले 10 लाख का कर्ज मिलता था, अब 20 लाख का मिलेगा।

मनरेगा किसानों के लिए योजना
मनरेगा के तहत मजदूरी 182 से बढ़ाकर 202 रुपए की गई। 3 करोड़ सीनियर सिटीजंस, विधवाओं, दिव्यांगों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) का फायदा मिलेगा।

उज्जवला स्कीम का लाभ
उज्ज्वला स्कीम के तहत 3 महीने तक फ्री सिलेंडर दिया जाएगा। इससे 8.3 करोड़ परिवारों को फायदा होगा।

20 करोड़ जनधन महिलाओं को 500 रुपये प्रति महीने
प्रधानमंत्री जनधन खाताधार महिलाों के खाते में प्रति महीने 500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। इससे 20 करोड़ जनधन महिलाओं को फायदा होगा। यह डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से ट्रांसफर होंगे।

PF रकम निकालने की शर्तों में ढील दी जाएगी
इसके अलावा, सरकार ने पीएफ रकम निकालने की शर्तों में ढील देने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा, कर्मचारी 3 महीने का वेतन या 75 फीसदी रकम, अपने पीएफ खाते से निकाल सकेंगे। इससे 4.8 करोड़ लोगों को फायदा होगा।

अगले तीन महीने तक EPF सरकार भरेगी
वित्त मंत्री ने कहा सरकार पीएफ कंट्रीब्यूशन कंपनी की 12 फीसदी और कर्मचारी की 12 फीसदी यानी 24 फीसदी सरकार अदा करेगी। अगले तीन महीने तक EPF सरकार भरेगी। 100 कर्मचारियों वाली कंपनी को इसका फायदा मिलेगा। 15 हजार रुपये से कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को फायदा होगा। 4 लाख से ज्यादा संस्थाओं और 80 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ होगा।

दिहाड़ी मजदूरों के लिए
निर्माण क्षेत्र से जुड़े 3.5 करोड़ रजिस्टर्ड वर्कर जो लॉकडाउन की वजह से आर्थिक दिक्कतें झेल रहे हैं, उन्हें मदद दी जाएगी। इनके लिए 31000 करोड़ रु. का फंड रखा गया है। इसके अलावा सीतारमण ने कहा, डिस्ट्रिक मिनरल फंड राज्य सरकारों के पास रहता है, इसका उपयोग जांच, दवाओं, उपचार के लिए हो ताकि कोरोना से लड़ने में सफल हो सकें।

इससे पहले 24 मार्च को सीतारमण ने मंत्रालय के अफसरों के साथ मौजूदा हालात पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा था कि अगले तीन महीने तक किसी भी एटीएम से पैसे निकालने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। बैंक खातों में मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त को भी खत्म कर दिया गया है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने और पैन-आधार लिंक करने की तारीख भी 30 जून तक बढ़ा दी गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।