लॉकडाउन के बीच राहत की खबर, ये कंपनी घर-घर देगी जरूरी सामानों की डिलीवरी

0
1336

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए अगले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की। लॉकडाउन की खबर के बाद, लोग घर का जरूरी सामान लेने बाजारों में पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। इन्हीं सभी बातों को ध्यान रखते हुए कई ई-कॉमर्स कंपनियां जो लॉकडाउन की खबर के बाद अपनी कंपनियों को बंद कर चुकी थी।

अब अपने ग्राहकों को जरूरी सामान पहुंचाने की सुविधा में जुटी है। इसमें सबसे पहले नाम आता है बिगबाजार का। जिससे घर-घर सामान पहुंचाने की सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। परमार्केट चेन बिग बाजार ने घर-घर सामानों की डिलीवरी की पेशकश की है।

कंपनी यह सुविधा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु तथा गुरुग्राम जैसे शहरों में देगी। वहीं खबर है कि फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन, बिग बास्केट तथा ग्रोफर्स जैसे ऑनलाइन रिटेल कंपनियां जरूरी सामान पहुंचाने के लिए अपनी सेवाएं आगामी दिनों में शुरू कर सकती है।

बिग बाजार ने जारी किया बयान
पिछले कुछ दिनों में होम डिलीवरी के लिए बिग बाजार के पास अनगिनत कॉल के कारण कंपनी ने बुधवार को बयान जारी किया। कंपनी ने कहा, ‘लॉकडाउन की हालिया घोषणा के बीच हमें होम डिलीवरी के लिए अनगिनत कॉल आए हैं। पाबंदियों के कारण सामान पहुंचाने में विलंब हो सकता है।’वकिशोर बयानी के नेतृत्व वाली फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (FRL) बिग बाजार ने रांची, उत्तराखंड, नोएडा, गाजियाबाद, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, पंजाब, हरियाण, फरीदाबाद, गुजरात तथा राजस्थान में घर-घर डिलीवरी की शुरुआत की है।

आपको बता दें, इसी प्रकार बिग बाजार ने पटना, नागपुर, गुवाहटी, भुवनेश्वर आदि जगहों पर अपनी सेवाएं शुरू की है। आप अधिक जानकारी के लिए बिगबाजार के ट्विटर हैंडल पर जाकर सेवाएं देख सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।