रियलमी 3 प्रो भारत में 13,999 रूपये में लॉन्च, ये है खास फीचर्स और चर्चा में आने का कारण

पिछले महीने ही कंपनी ने रियलमी 3 को लॉन्च किया था, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। 

5790
35001

रियलमी (Realme) ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी 3 प्रो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। फोन के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए और 6GB+128GB वैरिएंट कीमत 16,999 रुपए है। फ्लिपकार्ट पर इसकी पहली सेल 29 अप्रैल से शुरू होगी।

फोन की खास बात इसकी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्टल करती है, फोन सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे का टॉक टाइम ऑफर करता है। इसमें 7 घंटे तक पबजी, 9.5 घंटे तक वीडियो और 18 घंटे तक वेब ब्राउजिंग की जा सकती है।

फोन के फीचर्स-

फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है, यह एंड्ऱॉयड 9.0 पाई के साथ कलर ओएस 6.0 पर बेस्ड है। 6.3 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसमें 2340*1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है। फोन में 4045mAh की बैटरी है। यह फोन दो सिम को सपोर्ट करता है साथ में डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से यह फोन तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। यह 4 जीबी+64 जीबी और 6 जीबी+128 जीबी वैरिएंट में उपलब्ध है। माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन का कैमरा-
फोटोग्राफी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा फोन में ड्युअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो सोनी के IMX519 कैमरा लेंस से लैस है इसके साथ ही इसमें और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है। इसमें अल्ट्रा एचडी मोड का ऑप्शन भी मिलता है जो 64 मेगापिक्सल का फोटो कैप्चर करने में सक्षम है। फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक के साथ माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। फोन के बॉक्स में 20W VOOC 3.0 चार्जर मिलता है।

फोन में सुपर स्लो मोशन फोटोग्राफी मोड, बर्स्ट मोड जैसे स्पीड मोड भी कहते हैं। स्पीड मोड में यूजर एक साथ कई सारे फोटोज ले सकता है जिसमें से आप बेस्ट फोटो चुन सकते हैं।  यह ब्लू, पर्पर और ग्रे कलर जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। बता दें, पिछले महीने ही कंपनी ने रियलमी 3 को लॉन्च किया था, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है।

ये भी पढ़ें:
सलमान खान की फिल्म भारत मीडिल क्लास बूढ़े की रंगीन कहानी है, जरा देखिए ये जबरदस्त ट्रेलर
श्रीलंका: मृतक संख्या 290 के पार पहुंची, छह फीट लंबे पाइप में मिला बम
चुनावी माहौल में मुंह से निकला ‘चौकीदार चोर है’: राहुल गांधी ने दी सफाई
यहां 4000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 86100 होगी सैलरी
शर्मनाक: रेप करने से रोका तो, मां के सामने बेटी को तेजाब से नहलाया, स्थिति नाजुक

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here