चार कैमरों के साथ भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 6 Pro, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

0
415

शाओमी ने भारत में Redmi Note 6 Pro आज लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन अपने अपने चार कैमरों के कारण चर्चा में बना हुआ था। इस फोन में डुअल सेल्फी कैमरा के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं। ग्राहकों को 4GB/64GB वाला स्मार्टफोन 13,999 रुपये और 6GB/64GB वाला 15,999 रुपये की कीमत में मिलेगा।

अगर आप Redmi Note 6 Pro खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें इसकी पहली सेल 23 नवंबर से यानी कल से शुरू होने वाली है। इसे फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। ये फोन चार कलर ब्लैक, रोज गोल्ड, रेड और ब्लू वेरिएट्स में उपलब्ध है।

फोन के फीचर्स-

इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस स्मार्टफोन की बॉडी टू स्क्रीन रेश्यो 86% है और डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। इस स्मार्टफोन में 14nm का ऑक्टाकोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में MIUI10 दिया गया है। भारत में शाओमी का पहला डिवाइस है जिसमें बिक्री के साथ ही MIUI10 दिया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक ये 10 फीसदी तेज है। इसके साथ वाईफाई से कनेक्ट करके इसे रीपीटर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी की इस स्मार्टफोन से आप एक से ज्यादा डिवाइस जोड़ सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह 2 दिन का बैकअप देगी। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

कैमरे में क्या है खास-
इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. दूसरा कैमरा डुअल पिक्सल ऑटोफोकस है और इसमें AI पोर्ट्रेट भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 2 फ्रंट कैमरा दिए गए हैं। एक लेंस 20 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीन डिटेक्शन दिया गया है। इसके जरिए अलग अलग ऑब्जेक्ट की पहचान कर  फोटोज को और भी बेहतर किया जा सकता है। बोके इफेक्ट/पोर्ट्रेट मोड पर क्लिक की गई तस्वीरों को एडिट भी कर सकते हैं। इसके साथ स्टूडियो लाइटिंग ऑप्शन भी दिया गया। कंपनी ने दावा किया है ये ऑप्शन DSLR कैमरों के फीचर्स से इंस्पायर्ड है।

ये मिल रहा खास ऑफर-
इस स्मार्टफोन की खरीद पर JIO 2400 रुपये का कैशबैक भी दे रहा है अगर आप इसमें इसका सिम यूज करेंगे तब।कल फ्लिपकार्ट पर ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान 4GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये होगी। 6GB वेरिएंट 14,999 रुपये में मिलेगा। इसमें एचडीएफसी ऑफर भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं