Jio का मिसयूज करने वालों हो जाओ सावधान, कंपनी लाने वाली है ये नया नियम

रिलायंस जियो अपने यूजर्स पर नजर रख रही है ऐसे यूजर्स पर जो कि इसका मिसयूज कर रहे हैं।

0
482

गैजेट्स डेस्क: किसी चीज की अति भी अच्छी नहीं। इन दिनों तेजी से तरक्की करती जियो कंपनी इसी कहावत पर अमल करने जा रही है। खबर है कि जियो द्वारा दिया जा रहा फ्री ऑफर ग्राहकों द्वारा गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी पर अब लगाम कसने के लिए जियो एक नया नियम लेकर आने वाली है।

सूत्रों के अनुसार, जियो की अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्लान को 300 कॉल प्रति दिन कर दिया जाएगा। खबर है कि जियो ग्राहक अनलिमिटेड कॉल का गलत इस्तेमान कर रहे हैं। इसलिए कंपनी ने ये फैसला लिया है। कंपनी के अनुसार, यह सिर्फ उन यूजर्स के लिए है जो इसका गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। मतलब रिलायंस जियो अपने यूजर्स पर नजर रख रही है ऐसे यूजर्स पर जो कि इसका मिसयूज कर रहे हैं। जैसे की प्रमोशनल कॉल आदि में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

अगर आप भी जियो से प्रमोशनल कॉल्स कर रहे हैं तो यह लिमिट आपके ऊपर भी लागू हो सकती है। कंपनी के मुताबिक अभी तक अनलिमिटेड कॉल्स जारी है। रिपोर्ट्स के यूजर्स जियो के अनलिमिटेड कॉलिंग फीचर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। रोजाना 10 घंटे से भी ज्यादा कॉलिंग कर रहे हैं। वहीं प्रमोशनल कॉल भी कर रहे हैं। ऐसे यूजर्स पर जियो रोजाना 300 कॉल करने की लिमिट लागू कर सकता है।

ये भी पढ़ें: सच में ये 5 टॉप एंटीवायरस कभी नहीं आने देंगे आपके फोन में वायरस

आपको बता दें जियो ने शुरूआत में जिस तरह से फ्री डेटा देने की सुविधा रखी थी। उसके बाद कई लोगों ने इसका भी गलत इस्तेमाल करना शुरू कर दिया तो कंपनी ने इसकी लिमिट तय कर दी। हालांकि अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा अभी भी है लेकिन अलग अलग प्लान में यह अलग अलग है, जैसे की 1GB के प्लान में रोजाना हाई स्पीड का 1जीबी डेटा मिलता है। 1जीबी की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहता है, लेकिन स्पीड कम हो जाती है स्पीड कम होकर 128kbps रह जाती है।

रिलायंस जियो ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपने जियोफाई डोंगल की कीमत घटा दी है। जियो का यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए है। अब तक जियोफाई की कीमत 1,999 रुपये थी। इसके तहत उपभोक्ता जियोफाई को jio.com या फिर flipkart.com से केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं। जियो का ‘फेस्टिव सेलिब्रेशन ऑफर’ 20 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक था अब इसे और बढ़ा दिया गया है। यानी अब आपको यह डोंगल अब पूरे 1 हजार रुपये की कटौती के साथ मिल रहा है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)