चुनाव 2017: जिन्हें देश की फ़िक्र है वो ये वीडियो जरूर देखें

0
767

विधानसभा चुनाव होने में बस चंद दिन बचे है। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी एक्टिव नजर आ रहे है। इसी बीच अभिनेता आमिर खान के एक टीवी शो सत्यमेव जयते का एक वीडियो किल्प वायरल हो रहा है। जिसमें नेता और मतदाता के संबंधों पर चर्चा की गई। आमिर इस वीडियो की शुरूवात लेखक शरद जोशी की कहानी से करते है और दर्शकों को बताने की कोशिश करते है।

किस तरह भारतीय वोटर और भारतीय नागरिकों की हैसियत लुट चुके मामा की तरह है। वो कहते हैं कि यही हमारी स्थिति है कि चुनावों के समय आता है और हमारे चरणों में गिर जाता है। हम प्रजातंत्र रूपी नदी में डुबकी लगाते हैं और देखते हैं कि वो शख्स जो कल तक रिश्तेदार बन रहा था, वोट पाने के लिए चरण छू रहा था वो अचानक गायब हो जाता है। वो वोटों की पूरी पेटी लेकर भाग चुका होता है और समस्याओं के घाट पर हम तौलिया लपेटे खड़े रह जाते हैं।

  • 10वीं की छात्रा हुई गर्भवती, कहा-जिन्न ने बनाए शारीरिक सबंध

बता दें देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनाव सात चरणों में करवाया जाएगा, जबकि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में चुनाव दो चरणों में होगा। शेष तीनों राज्यों में मतदान एक-एक चरण में ही होगा। गोवा तथा पंजाब में एकमात्र चरण का मतदान 4 फरवरी को करवाया जाएगा, जबकि उत्तराखंड में मतदान एक ही चरण में 15 फरवरी को होगा। मणिपुर में पहले चरण का मतदान 4 मार्च तथा दूसरे चरण का मतदान 8 मार्च को करवाया जाएगा। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 11, 15, 19, 23, 27 फरवरी तथा 4, 8 मार्च को मतदान होगा। सभी पांचों राज्यों में मतगणना 11 मार्च को करवाई जाएगी।