शेहला रशीद ने कश्मीर को लेकर किया भड़काऊ ट्वीट, SC में दायर हुई गिरफ्तारी की याचिका

0
1662

श्रीनगर: जेएनयू (JNU) की पूर्व छात्र नेता और जेएनयूएसयू की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद (Shehla Rashid) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के हालात पर एक जानकारी ट्विटर पर शेयर की जिसे अब फर्जी करार दिया गया है।

शेहला रशीद के दावों को भारतीय सेना ने खारिज करते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया है। भारतीय सेना के बयान के बाद अब सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने शेहल रशीद पर फर्जी खबरें पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए आपराधिक मामला दर्ज करने के साथ गिरफ्तारी की मांग की है। इसी के साथ ट्विटर #ArrestShehlaRashid पर भी रशीदा की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है।

जेनएनयूएसयू की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने रविवार को कश्मीर के हालत को लेकर सिलसिलेवार ढंग से 10 ट्वीट किए थे। अपने पोस्ट में उन्होंने दावा किया था कि घाटी के मौजूदा हालात बहुत खराब हो गए हैं। शेहला रशीद ने लिखा था कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने उन्हें बताया कि पुलिस के पास कानून-व्यवस्था का कोई अधिकारी मौजूद नहीं है।

इस समय कश्मीर में सबकुछ पैरामिलिट्री फोर्स के हाथों में है। रशीद ने लिखा कि एक एसएचओ का ट्रांसफर केवल इसलिए कर दिया गया क्योंकि उसकी एक सीआरपीएफ के जवान ने शिकायत कर दी थी। इतना ही नहीं शेहला ने अपने ट्वीट पर आरोप लगाया कि सुरक्षाबल रात में घर में घुसते हैं और लड़कों को उठाकर ले जाते हैं।

शेहला रशीद ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि शोपिया के आर्मी कैंप में चार लोगों को ले जाकर पूछताछ के नाम पर टॉर्चर किया गया। शेहला के सभी दावों को खारिज करते हुए भारतीय सेना ने इन बातों को बेबुनियाद बताया है। सेना ने कहा है कि ऐसी असत्यापित और फर्जी खबरें असामाजिक तत्वों और संगठनों द्वारा कश्मीर की आवाम द्वारा लोगों को भड़काने के लिए फैलाई जा रही है।

आपको बता दें, जम्मू कश्मीर में फैलाई जा रही अफवाहों को रोकने के लिए रविवार को एक बार फिर पांच जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। कश्मीर घाटी के 17 टेलीफोन एक्सचेंज में लैंडलाइन सेवाएं 12 दिन बाद शनिवार को बहाल कर दी गई थीं, जिससे 50,000 से अधिक लैंडलाइन फोनों ने फिर काम करना शुरू कर दिया था। वहीं जम्मू के पांच जिलों में कम गति वाली (2जी) मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थीं।

ये भी पढ़ें:
अनुष्का ने शेयर की बिकिनी में अपनी तस्वीर, विराट ने किया ऐसा कमेंट
क्या सच में प्रेग्नेंट है दीपिका पादुकोण, चैट सेशन में किया रणवीर को ऐसा इशारा?
लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर अरुण जेटली, हालत में कोई सुधार नहीं

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं