भारत-पाक के मैच का ZEE न्यूज ने किया बहिष्कार, कहा- भारत की टीम में एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं जिसका जमीर शहीदों के लिए खौला हो

0
966

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच जहां रोमांच पर है। वहीं दूसरी तरफ ZEE News के पत्रकार सुधीर चौधरी ने एक इस मैच पर एक ट्वीट कर बवाल खड़ा कर दिया। दरअसल सुधीर ने अपने ट्विटर हैंडल पर जम्मू कश्मीर में शहीद हुए दो जवानों का फोटो शेयर कर लिखा है, ‘भारत की टीम में एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं जिसका जमीर जाग उठा हो, जिसका खून इन शहीदों के लिए खौल उठा हो और वो मैच खेलने से इंकार कर दे? एक भी नहीं।’

बता दें कि शनिवार (3 जून) को जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में भारत के दो जवान शहीद हो गये थे। इनमें पश्चिम बंगाल के नायक दीपक मैती और तमिलनाडु के ग्रेनेडियर मनीवन्नन शामिल हैं। जम्मू कश्मीर के कांजीगुड में हुए आतंकी हमले में दोनों जवान शहीद हो गये थे।

जी न्यूज ने भारत-पाकिस्तान के मैच के कवरेज का बहिष्कार करने का फैसला किया है। एस्सेल समूह के संस्थापक और राज्यसभा सदस्य सुभाष चन्द्रा ने ट्वीट किया है कि जी समूह का कोई भी चैनल भारत-पाकिस्तान के मैच से जुड़ी कोई भी खबर नहीं दिखाएगा। सुभाष चन्द्रा ने ट्वीट कर कहा है कि हम अपने जवानों को बता दें कि जिन लोगों के लिए वे अपनी जान की बाजी लगाते हैं वे लोग उन्हें समर्थन देने में ज्यादा यकीन रखते हैं बजाए इसके कि वे क्रिकेट मैच को समर्थन दें।

सुधीर चौधरी ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि बीसीसीआई और क्रिकेट की भाषा में पाकिस्तान ने मैच से पहले ही हमारे 2 विकेट गिरा दिये। हम कब समझेंगे की शहीद और विकेट में फर्क होता है। बता दें कि सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का विरोध किया है। कुछ लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ तनाव के इस मौहाल में भारत को पाक के साथ क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)