भारत Vs न्यूजीलैंड सेमीफाइनल: कोहली एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, स्कोर-248/1

0
384

Semifinal India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।

टीम ने 35 ओवर में एक विकेट पर 248 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच शतकीय पार्टनरशिप हो चुकी है।

कोहली एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे।

शुभमन गिल 65 गेंद में 79 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। हालांकि, वह आउट नहीं हुए हैं। मुंबई की गर्मी की वजह से उन्हें समस्या हुई और वापस जाना पड़ा है। अब विकेट गिरने पर वह फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। फिलहाल श्रेयस अय्यर और विराट कोहली क्रीज पर हैं। 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 173/1 है।

कप्तान रोहित शर्मा 29 बॉल पर 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टिम साउदी ने केन विलियमसन के हाथों कैच कराया। टिम साउदी ने रोहित को वनडे पावरप्ले में 5वीं बार आउट किया है। रोहित ने शुभमन गिल के साथ 50 बॉल पर 71 रन की साझेदारी की।

रोहित का नया रिकॉर्ड

  • रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के पावरप्ले में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप पावरप्ले में 19 सिक्स लगाए। रोहित ने पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। मैकुलम ने 2015 वर्ल्ड कप में पावरप्ले के दौरान 17 सिक्स जमाए थे।
  • रोहित शर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज हैं। वे इस सीजन में 28 छक्के जमा चुके हैं। रोहित ने पिछले मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल के 22 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।