बिग बॉस OTT-2 विनर एल्विश का विवादों से है पुराना नाता…जानिए कितनी संपत्ति के है मालिक

शिंदे गणेशोत्सव पर एल्विश को सरकारी आवास ‘वर्षा’ पर आमंत्रित किया था। एल्विश ने भगवान गणपति की पूजा की थी। इधर, पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की हैं। उसकी तलाश में पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा, मुंबई में दबिश दी है। 

0
196

Elvish Yadav: बिग बॉस OTT-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) विवादों में घिर गए हैं। उन पर सांपों की तस्करी (Snake Smuggling) का आरोप लगा है। इस मामले में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 सांप बरामद हुए हैं। एल्विश यादव समेत छह आरोपियों के खिलाफ नोएडा की कोतवाली सेक्टर-49 में वन्य जीव अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में नामजद पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस छानबीन कर रही है।

एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी-2 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की और शो को जीतकर इतिहास रच दिया था। वह फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ एक एल्बम में नजर आए। वहीं को-कंटेस्टेंट मनीषा रानी के साथ भी उनका गाना रिलीज हुआ है।

ये भी पढ़े : दिल्ली-NCR, राजस्थान, MP-UP समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, देखें VIDEO

कितनी संपत्ति के मालिक

बिग बॉस ओटीटी-2 जीतने के बाद से सुर्खियों में आए यूट्यूबर एल्विश यादव के पिता अध्यापक हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। एल्विश ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल और दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई की है। फिलहाल एल्विश बिग बॉस ओटीटी 2 फर्स्ट रनर अप अभिषेक मल्हान के साथ रियलिटी शो टेम्पटेशन आइसलैंड में पार्टिसिपेशन को लेकर चर्चा में हैं। बात की जाए एल्विश की संपत्ति की तो, एल्विश करीब 40 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं। गुरुग्राम में उनका 14 करोड़ का घर है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि उन्होंने दुबई में एक आलीशान घर और कार भी खरीदी है।

यूट्यूब-इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश के इंस्टाग्राम पर उनके 15.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। साल 2016 में एल्विश ने यूट्यूब पर वीडियो बनानी शुरू की थी। एल्विश ने जब फेमस बॉलीवुड स्टार्स को रोस्ट करना शुरू किया तो वह वायरल हो गया, इसके बाद उसके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ने लगे। उनका एल्विश यादव व्लॉग्स नाम से एक और यूट्यूब चैनल है, जहां उनके लगभग 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

हरियाणा और महाराष्ट्र के सीएम ने किया था सम्मानित
बता दें कि रियलिटी शो बिग बॉस के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।

बिग बॉस का विजेता बनने पर गुरुग्राम में अगस्त में हुए सम्मान समारोह में तीन लाख लोग जमा हुए थे। शिंदे गणेशोत्सव पर एल्विश को सरकारी आवास ‘वर्षा’ पर आमंत्रित किया था। एल्विश ने भगवान गणपति की पूजा की थी। इधर, पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की हैं। उसकी तलाश में पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा, मुंबई में दबिश दी है।

 ये भी पढ़े : जानिए क्यों ? शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ के 1 नहीं 4 टीजर होंगे रिलीज..पढ़ें पूरी खबर

कैसे सामने आया मामला
इस मामले का खुलासा बीजेपी सांसद मेनका गांधी से जुड़े ऑर्गनाइजेशन PFA ने स्टिंग ऑपरेशन से किया। PFA ने ही पुलिस में शिकायत भी की थी। PFA ऑर्गेनाइजेशन के गौरव गुप्ता ने बताया, ”मुझे सूचना मिली थी कि एल्विश यादव स्नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ नोएडा और NCR के फार्म हाउस में यूट्यूबरों के साथ वीडियो शूट कराते हैं। साथ ही रेव पार्टियां करते हैं। इसमें विदेशी लड़कियों को बुलाकर स्नेक वेनम और नशे का सेवन किया जाता है।

गौरव गुप्ता ने बताया, ”2 नवंबर को सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्विट हॉल पर पार्टी का वेन्यू तय हुआ। इसकी सूचना हमने DFO नोएडा को दी। जैसे ही ये सभी तस्कर सेवरोन बैंक्वेट हॉल आए, तो हम लोगों ने इनसे बात की। सांप देखने की इच्छा जाहिर की, तो इन लोगों ने हमें सांप दिखाए, तब हमे विश्वास हो गया कि हमे मिली सूचना सही है और तभी इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग नोएडा की टीम को दी।

थोड़ी ही देर मे पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर आ गई। पुलिस ने पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम राहुल (32), टीटूनाथ (45), जयकरन (50), नारायण (50), रविनाथ (45) हैं। इन सभी के पास से कुल मिलाकर 9 सांप मिले। जिनमें 5 कोबरा सांप, एक अजगर सांप, दो दुमुही सांप (सैंड बुआ), एक रेट स्नेक (घोडा पछाड) सांप मिले। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे इन सांपों और स्नेक वेनम का इस्तेमाल रेव पार्टी मे करते हैं।”

ये भी पढ़े : हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर, प्रसिद्ध कृष्णा को मिली जगह, जानें कौन है ये नया खिलाड़ी?

 ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।