बारिश के पानी से आंखों में हो गई है जलन और खुजली? दूर करने के ये हैं 4 उपाय

0
250

Itchy Eyes: कंजेक्टिवाइटिस आसान भाषा में कहें तो आंख का आना..गर्मी और बरसात में नेत्र रोगियों की संख्‍या बढ़ जाती है। पिछले दिनों खबर थी कि दिल्ली में तेजी से कंजेक्टिवाइटिस की समस्या बढ़ रही है। न केवल आंखों में जलन पैदा कर सकता है बल्कि व्यक्ति को खुजली की भी समस्या हो सकती है।

इसके कारण व्यक्ति की रोजमर्रा के कार्य प्रभावित भी हो सकते हैं। ऐसे में बता दे कि कुछ घरेलू उपायों के माध्यम से इस समस्या को दूर किया जा सकता है।

  1. आंखों की जलन को दूर करने में खीरे के टुकड़े आपके बेहद काम आ सकते हैं। ऐसे में आप खीरे को गोल-गोल काट के आंखों पर रखें. अब 5 से 10 मिनट बाद अपनी आंखों को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से जलन और खुजली की समस्या से राहत मिल सकती है।
  2. ठंडी सिकाई के माध्यम से भी आंखों की खुजली और जलन को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप अपनी आंखों में आइस पैक रखें। दिन में आप दो से तीन बार आइस पैक अपनी आंखों में रख सकते हैं।

    मंगलवार के दिन करें ये 4 उपाय, दूर होगी घर की आर्थिक तंगी

  3. बारिश के पानी से होने वाली जलन और खुजली को दूर करने में आलू के टुकड़े भी आपके बेहद काम आ सकते हैं। बता दें कि आलू के टुकड़ों में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो सूजन को दूर करने में भी उपयोगी है। ऐसे में आप आंखों पर आलू के छोटे टुकड़े गोल काट लें और उन्हें रखें। इन टुकड़ों को कम से कम 5 से 10 मिनट के लिए आंखों पर रखें ऐसा करने से राहत मिल सकती है।
  4. गुलाब जल के इस्तेमाल से भी आंखों की जलन और खुजली से राहत मिल सकती है। आप दिन में आई ड्रॉप की तरह दो से तीन बार एक गुलाब जल की अपनी आंखों में डाल सकते हैं।

हम इस खबर की पुष्टि नहीं करते हैं। ये एक सामान्य जानकारी है। आप स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार की राय एक्सपर्ट या डॉक्टर से लें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।