Rose Day Quotes 2024: गुलाब के साथ अपने पार्टनर को भेजें ये खूबसूरत शायरियां

आप किसी को गुलाब देना चाहें इसके साथ आपको अगर कोई प्यार भरा संदेश भेजना है तो यहां आपको शायरियां दी जा रही है। आप अपने यार, दोस्त परिवार को रोजडे पर बधाई दे सकतें हैं। 

0
273

Rose Day Quotes 2024: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है और कल यानी 7 फरवरी से रोज डे है। अगर आप किसी को गुलाब देना चाहें इसके साथ आपको अगर कोई प्यार भरा संदेश भेजना है तो यहां आपको शायरियां दी जा रही है। आप अपने यार, दोस्त परिवार को रोजडे पर बधाई दे सकतें हैं।

  1. जिसे जिंदगी से आशा होती है उसे कांटे नहीं सिर्फ गुलाब दिखता है, निराशा से घिरा हुआ व्यक्ति सिर्फ कांटों को देखता है और गुलाब को नजरअंदाज कर देता है” – खलील जिब्रान

2. “मैं चाहता था उसे गुलाब पेश करूं, वो खुद एक गुलाब था फिर उसे गुलाब देने का क्या फायदा”- अफजल इलाहाबादी

ये भी पढ़ें: अभी हुआ है ब्रेकअप, तो इस ‘Valentine’s Day’ कॉक्रोच लेगा आपके एक्स से बदला, जानिए कैसे

3. गुलाब की शख्सियत कभी नहीं बदलती, कांटों से घिरा रहने के बाद भी उसकी खूबसूरती में नहीं लगता कोई दाग

4. जिंदगी भी होनी चाहिए गुलाब सी जहां नहीं हो किसी भी बुराई का असर और सीरत हमेशा रहे बेदाग

5. गुलाब की खासियत है कि उसका रंग और खुशबू हमेशा बरकरार रहती है, कितना हसीन हो अगर दुनिया गुलाब सी हो जाए।

ये भी पढ़ें: Valentine Day : लैला-मजनूं मजार पर लगता है प्यार करने वालों का मेला

6. चाहे बीज हो या फिर झड़ता हुआ फूल, गुलाब हमेशा गुलाब ही रहता है। कभी किसी भी वक्त यह अपनी क्षमता को नहीं खोता। बीज बनने से लेकर मरने तक गुलाब में हमेशा परिवर्तन होता रहता है। इंसान को गुलाब से कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए। – पाउलो कोएलो

7. Rose Day पर आपको दे रहे हैं गुलाब
Propose Day पर आपको बताएंगे दिल का हाल
Chocolate Day पर कुछ मीठे से करेंगे आपका स्वागत
Teddy Day पर क्यूट भालू करेगा आपकी आव-भगत
Promise Day पर निभाएंगे आपके साथ किया हर वादा
Hug Day को साथ मनाना का हम कर रहे हैं वादा
Kiss Day पर मिलेगा प्यार भरा सपना
Valentine’s Day पर आपको बना लेंगे जिंदगी भर के लिए अपना

ये भी पढ़ें: Happy Rose Day : जरूरी है लाल, पीले, नीले गुलाबों का मतलब जानना, ताकि न हो आज कोई गलती

8. गुलाब के साथ हमेशा होते हैं कांटे
पर इस फूल के साथ हम खोल रहे हैं रिश्तों में पड़ी गांठें
आपके लिए कभी कम नहीं होगा हमारा प्यार
जिंदगी के इस मोड़ पर हम कर रहे हैं आपका इंतजार

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।