इंडिया मांगे गोल्ड: मेरीकॉम ने पहलीबार जीता कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक, भारत को आज 3 गोल्ड

0
494

गोल्ड कोस्ट: 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत की शुरुआत गोल्ड मेडल से हुई। स्टार बॉक्सर एमसी मेरी कॉम ने 48 किलो ग्राम वर्ग में नॉर्दर्न आयरलैंड की क्रिस्टिना ओहारा को 5-0 से शिकस्त दी।  पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मेरी कॉम का कॉमनवेल्थ में यह पहला पदक है।

शनिवार की शुरूआत भले ही मेरीकॉम ने की हो लेकिन कॉमनवेल्थ में भारत का दबदबा कायम रखने के लिए पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में संजीव राजपूत ने गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। वह फाइनल में रिकॉर्ड 454.5 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे। आपको बता दें इन खेलों में भारत को सबसे ज्यादा गोल्ड पदक शूटिंग में मिले है।

sanjeev
गोल्ड का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता, 52 किलोग्राम वर्ग में भारत के मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने नॉर्दर्न आयरलैंड के ब्रेंडन इर्विन को 4-1 से मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है।  बताते चले गौरव का यह राष्ट्रमंडल खेलों में पहला पदक है।
GauravSolanki

भारत के खाते में अब तक कुल 47 मेडल आ चुके हैं। वह 20 गोल्ड, 13 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है।

जहां अन्य खिलाड़ी जी जान से भारत को पदक दिलाने में लगे वहीं भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी में महिलाओं ने निराश किया। भारत की महिला हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल मैच में इग्लैंड से 0-6 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ियों को मौके तो कई मिले, लेकिन वो गोल नहीं कर पाईं। अब भारत की पुरुष हॉकी टीम भी ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

medal

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें