एक निशान श्री श्याम के नाम

0
256

हनुमानगढ़। भटनेर चंग पार्टी हनुमानगढ़ टाउन द्वारा श्री श्याम पद यात्रा का आयोजन पुरानी नगर पालिका से किया गया । चंग पार्टी के जयचन्द लाहोटी ने बताया श्री सुन्दुराकांण्डव मित्र मण्डाल प्राचीन हनुमानगढ़ टाउन के सहयोग से श्री श्याकम पद यात्रा पुरानी नगर पािलका से निकाली । पद यात्रा पुरानी नगर पालिका से बारम्भग होकर हिसारीया चौक, लाला जी चौक, नई धान मंडी,सैक्ट र नं; 3,टिब्बीा रोड़ से होकर गुरूसर धाम में श्री श्यारम मन्दिर में पहुची, इस पद यात्रा में सैकड़ो श्यालम प्रेमीयो ने भाग लिया, चंग पार्टी द्वारा मन्दिर में चंग कि थाप पर होली धमाल का कार्यक्रम किया गया । उन्होमने बताया भटनेर चंग पार्टी द्वारा होली के अवसर पर रोजाना रात्रि को अलग अलग महोल्लो में होली धमाल का कार्यक्रम किया जाता हे । लाहोटी ने बताया हमारा मुख्य उद्देश्य हमारी संस्कृति व परम्परा को नई पीढी को अवगत करवाना व परम्परा को जीवंत रखा है। धमाल कार्यक्रम में मौहल्लेवासियों से खास उत्साह देखता ही बनता था। मण्डल सदस्यों द्वारा तुम झोली भरलों भक्तों रंग गुलाल से होली खेलांगा अपा गिरधर गोपाल से, सीता परणिज्य श्रीराम जी चंवरी में बैठेया रे, राजा बल के दरबार मची रे होली, पगा री पायल्डी भिजै हाथा रो चुडलो, कन्हैया मेरी मानों थे रंग मत डारो, सुरत ना बीगाडो आदि धमालों से चंग की थाप पुष्पों की होली खेली गई। कलाकरों द्वारा घुघरू की झणकार के साथ गीदड नृत्य की प्रस्तुती दी गई । कार्यक्रम में भारी संख्या के श्यासम प्रेमी व धमाल रसीया उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now