आर्टिस्ट शिव माली ने इंटरनेशनल आर्टिस्ट शिखा शर्मा का किया सम्मान

0
2070

संवाददाता भीलवाड़ा। शिखा शर्मा का शिव माली ने किया सम्मान किया ।शिखा शर्मा इंदौर की रहने वाली हे , शिखा इंटरनेशनल आर्टिस्ट हे , उन्होंने देश में ही नही विदेशों में भी अपना नाम रोशन कीया है। शिखा ने कई सारे मैडल ,कई सारे अवार्ड जित चुकी हे , वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हे शिखा का , 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हे शिखा शर्मा , शिखा रंगोली क्वीन के नाम से फेमस हे , अभी 2 महीने में सोशल मीडिया पर शिखा के 3डी रंगोली के वीडियोस बहुत वाइरल हो रहे हे , इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन +प्लस फॉलोवर्स हे साथ में यू ट्यूब पर भी तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ रहे हे कुछ दिनों में यू ट्यूब पर भी 1 मिलियन सब्सक्राइबर हो जायेंगे , वो अच्छी शिक्षिका भी हे , उनसे कई बच्चे पेंटिंग की शिक्षा ग्रहण करते हे , अच्छे आर्टिस्ट हे शिखा शर्मा , कई जगह पर सम्मानित भी किया गया हे , शिखा शर्मा का कुछ दिन पहले ही जन्मदिन था जन्मदिन पर अनेको बधाईया प्राप्त हुई , शिव माली ने शिखा शर्मा के लिए एक पैंटिंग बनाई वह पेंटिंग दिखने में साधारण हे , पेंटिंग मे शिव ने शिखा का चित्र बनाया हे उस पेंटिंग की खास बात तोह ये हे की ना वो कोई पेंसिल चित्र हे ना ही कलर से बनाई गयी , वो पेंटिंग माचिस की बारूद व् काड़ी से बनाई गयी हे उसमे 150 माचिस , 5240 माचिस की काड़ी का उपयोग हुआ हे माचिस के हर चीज को टुकड़े कर दिए जेसे कागज के खोके , काड़ी , बारूद , सबको अलग अलग कर दिए व् माचिस के खोके से पेंटिंग का बैकग्राउंड बनाया , पेंटिंग की साइज़ 2 फ़ीट चौड़ाई , 3 फ़ीट लम्बाई हे , और रात को इस पेंटिंग को नीली लाइट के द्वारा देखा जाये तोह चमकती हुई दिखाई देती हे , इस पेंटिंग को पूरी तैयार करने में शिव को 8 दिन लगे लगातार पेटिंग पर काम करते रहे , एक एक काड़ी के टुकड़े को चिपकाना बहुत कठिन काम था माचिस से पेंटिंग बनाने का जितना सोचा था उतना आसान नही था ये करना और शिव का पहला चांस हे जो माचिस की काड़ी से पेंटिंग बनाई और कई दिनों से शिव ने सोच रखा था माचिस से पेंटिंग बनाने का ,उसमे सफल हो ही गए आखिरकार, शिव का कहना हे की शिखा शर्मा बड़े आर्टिस्ट हे वो तोह पेंसिल व् आईल कलर , रंगोली से तोह पेंटिंग करते ही हे शिव ने सोचा कुछ नया करु जिससे की पेंटिंग को देखकर प्रसन्न हो जाये , शिव माली के सोशल मिडिया अकॉउंट पर सम्मानित का वीडियो व् फोटोज , यू ट्यूब , इंस्टाग्राम , फेसबुक , पर मिल जायेगी , शिव माली ने शिखा शर्मा को जन्मदिन व् शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर बधाई दी , और गुलाब के फूलो से भरा गुलदस्ता , पेंटिंग का तोफा देकर शिखा शर्मा का सम्मान किया , शिखा शर्मा को वो पेंटिंग बहुत पसंद आई , शिव माली की मदद के लिए उनकी छोटी बहन ममता माली व भाई अमरजीत भाटी ने सहायता की ll

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now