पंजाबी शिक्षकों के पद स्वीकृत करवाने की मांग, उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

0
58

हनुमानगढ़। पंजाबी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने पंजाबी भाषा विकास समिति राजस्थान के बैनर तले उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ जिले के राजकीय महाविद्यालय में पंजाबी विषय का पद स्वीकृत करने बाबत भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री अपारजोत बराड़ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ गंगानगर पंजाबी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां के विद्यार्थी पंजाबी विषय पढ़ने के इच्छुक हैं तथा जिला मुख्यालय पर पंजाबी विषय ना होना कितना गंभीर विषय है । डा. भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर, चौ. बल्लू राम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीगंगानगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय, हनुमानगढ़ जंक्शन तथा नेहरू मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय हनुमानगढ़ टाउन में पंजाबी विषय स्वीकृत कर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पंजाबी के पद स्वीकृत किया जाए, जिला पंजाबी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण भी विभिन्न राजकीय कॉलेजों में (स्नातक) पंजाबी विषय का पद स्वीकृत नहीं है। इसी के साथ जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) व जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), श्रीगंगानगर तथा हनुमानगढ़ द्वारा बहुत से विद्यालयों में तृतीय भाषा पंजाबी स्वीकृत करने के प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेजे गए हैं परंतु आज तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

राजस्थान के श्री गंगानगर तथा हनुमानगढ़ जिलों के बहुत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पंजाबी साहित्य / पंजाबी विषय स्वीकृत है और बच्चे भी अध्ययनरत हैं परंतु वहाँ पंजाबी भाषा का पद स्वीकृत नहीं है । राजस्थान के श्री गंगानगर तथा हनुमानगढ़ जिलों में नवक्रमोन्नत हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वैकल्पिक विषय खोलने के प्रस्ताव तो पंजाबी साहित्य के भेजे गये परंतु पंजाबी साहित्य के स्थान पर अन्य विषय स्वीकृत कर दिया गया । उपरोक्त वर्णित विभागीय स्तर पर लंबित पड़े प्रस्तावों के निस्तारण करवाने की मांग की। इसी के साथ मैपिंग के आधार पर पद सृजित किए जाएं- राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों (सहित पूरे राजस्थान में ) में शिक्षा विभाग द्वारा मैपिंग करवाई जा चुकी है ; मैपिंग में विभाग के पास पंजाबी भाषा पढ़ने वाले विद्यार्थियों का सम्पूरण डाटा है। पूर्व में करवाई गई मैपिंग के आधार पर उन स्कूलों में स्-2 पंजाबी, वरिष्ठ अध्यापक तथा व्याख्याता के पद सृजित किए जाए। इस मौके पर अनुराग सिंह बराड, रिपुदमन सिंह , मानविंदर सिंह व अन्य समाज के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।