जरूरतमंद बच्चों को गर्म स्वेटर का वितरण किया

0
104
हनुमानगढ़। बढ़ती ठण्ड को देखते हुए शनिवार को गांव बशीर निवासी इन्द्राज रेवाड़ की याद में उनके पुत्र अजय रेवाड़ व विजय रेवाड़ द्वारा जरूरतमंद बच्चों को गर्म स्वेटर का वितरण किया गया। स्वेटर वितरण के तहत गांव बशीर के अटल सेवा केन्द्र में आज पास के जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को गर्म स्वेटर का वितरण किया गया। अजय रेवाड़ ने बताया कि पिता इन्द्राज रेवाड़ निरन्तर समाजिक कार्यो में अग्रणी भुमिका निभाते थे, उनके मृत्योपरांत उन्ही के दिखाये मार्ग पर चलते हुए पिछले 6 वर्षो से उनकी पुण्यतिथि पर समाजिक कार्य किये जाते है।
उन्होने बताया कि शनिवार को 70 बच्चों को गर्म स्वेटर का वितरण किया गया। विजय रेवाड़ ने कहा कि कुछ दिनों से ठंड का प्रकोप ज्यादा ही बढ़ रहा है। शहर में कई ऐसे इलाके हैं, जहां गरीब व असहाय लोग रहते हैं, जिनके पास इस हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी से बचने का कोई उपाय नहीं है। इसलिए उन्होंने अपने पिता की पुण्यतिथि पर बजाय फिजलखर्ची के इन लोगों की मदद करते हुए गर्म स्वेटर वितरित कर ठंड से बचाने का प्रयास किया है। वहीं गर्म कपड़े पाकर बच्चों व अन्य लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। इस मौके पर ओमप्रकाश, कृष्ण रेवाड़, कार्तिक खद्दा, विकास ज्याणी, सरपंच प्रतिनिधि सुखचैन सिंह धालीवाल, तरसेम धालीवाल, वीरेंद्र धालीवाल, परमजीत चौहान, जीतराम खद्दा, हंसराज रेवाड़, दिनेश गोदारा व अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।