विधायक हिना कावरे की कार का हुआ एक्सीडेंट, 4 पुलिसकर्मियों की मौत

0
292
कालापीपल: मध्यप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष और बालाघाट जिले की लांजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हिना कावरे के वाहन को ट्राले ने टक्कर मार दी थी इस सड़क हादसे में उपाध्यक्ष बाल-बाल बच गई। लेकिन हादसे के दौरान 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है।
इस हादसे में कालापीपल के राघोखेड़ी निवासी व लांजी थाने में पदस्त सब इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सोलंकी शहीद हो गए। शनिवार को विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे शहीद हुए एसआई हर्षवर्धन सोलंकी के परिवार से मिलने पहुची। इस दौरान उन्होंने शहीद की पत्नी सहित परिजनों से मुलाकात कर चर्चा की इस दौरान शहीद की पत्नी पूजा सोलंकी ने उपाध्यक्ष से पुलिस विभाग में ही कार्य करने की बात कही साथ ही परिवार को मिलने वाली सहायता भी जल्द स्वीकृत करवाई जाए।
परिवार से मिलने के दौरान उपाध्यक्ष भावुक नजर आई। मीडिया से बात करते हुए हिना कावरे ने कहा घटना से पहले सब काफी खुश थे पूरा घटनाक्रम मेरी आँखों के सामने ही घटा है। एक्सीडेंट के समय सोलंकी जी की सांसे चल रही थी। मेरी ही गाड़ी में उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उन्होंने अंतिम साँस ली।

यह घटना बहुत ही दुखद है में शहीदों में परिवार की हर संभव मदद करुगी सोलंकी जी मेरी सुरक्षा करने के दौरान उन्होंने अपनी जान गँवाई है में जीवनपर्यंत उनके परिवार के साथ हूं। हर संभव शहीद के परिवार की मदद करुँगी चाहे में किसी पद पर रहूं या ना रहूं।

इसके साथ ही चारों को शहीद का दर्जा देने के लिए फ़ाइल बालाघाट पुलिस द्वारा तैयार कर दी गई है जल्द ही आगे की कार्यवाही पूरी हो जाएगी इसके साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथजी द्वारा परिवार के द्वारा की जा रही सभी मांगों को पूरा करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

रिपोर्टर सिद्धनाथ जादव

ये भी पढ़ें:
– 27 जनवरी हार्दिक कर रहे हैं शादी, जानिए कौन है दुल्हन
– आज रात लगेगा चंद्र ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा असर
– ‘मोदी हटाओ प्रतियोगिता’ में, जानिए 15 दलों के इन बड़े नेताओं ने क्या-क्या बोला?

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं