रामगढ़: सेना को इंटरनेशनल बॉर्डर पर मिली सुरंग, BSF कर रही जांच

0
439

जम्‍मू-कश्‍मीर के सांबा स्थित रामगढ़ सेक्‍टर में BSF को एक सुरंग मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार (14 फरवरी) को बांदीपुरा के हाजिन में सुरक्षा बलों और आतंक‍वादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। एनकाउंटर में एक आतंकी मार गिराया गया, जबकि तीन भारतीय जवान शहीद हो गए थे। ANI के मुताबिक, मुठभेड़ सोमवार देर रात से जारी थी। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर हाजिन एरिया के पराय मोहल्‍ले को खाली कराने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया। जिस आतंकी को मार गिराया गया है, उसके पास से बड़ी मात्रा में विस्‍फोटक पदार्थ, नकदी और दवाइयां बरामद की गई हैं। बताया जाता है कि यह आतंकी लश्‍कर-ए-तैयबा संगठन से था। इस पूरे एनकाउंटर में छह जवान और एक नागरिक घायल हुआ है।

 बता दें 2017 में अब तक कई बार पाकिस्‍तान की तरफ से घुसपैठ का प्रयास किया गया है। 12 फरवरी को कुलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें दो जवान शहीद हुए थे। जवाबी कार्रवाई में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया था। इसके पहले, 3 फरवरी को पुलवामा जिले से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक स्थानीय आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधिकारी के अनुसार, लश्कर के स्थानीय आतंकवादी मंजूर अहमद के पास से एक पिस्तौल, मैग्जीन और दो हथगोले बरामद किए गए थे।

वहीं, 2 फरवरी को पाकिस्‍तान ने 2017 में पहली बार संघर्ष विराम का उल्‍लंघन किया। पाकिस्‍तान की ओर से तब भी सांबा की बीएसएफ पोस्‍ट को निशाना बनाया गया था। 2 फरवरी की दोपहर में पाकिस्‍तान की ओर से ऑटोमेटिक हथियार से 3-4 हमले किए गए। इसके बाद बीएसएफ पोस्‍ट के आस-पास ग्रेनेड्स भी फेंके गए थे।

पाकिस्‍तान की ओर से संघर्ष विराम उल्‍लंघन और घुसपैठ के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने पिछले साल संसद को बताया था कि नवंबर, 2015 से नवंबर 2016 तक पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन के 430 मामले हुए हैं। संघर्षविराम उल्लंघन के इन मामलों के दौरान सेना के आठ सैनिक शहीद हुए और 74 घायल हुए हैं।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)