नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, सुरक्षा के नाम पर पाकिस्तान ने किया जाधव परिवार का अपमान, देखिए Vidoe

0
375

नई दिल्ली: भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और उनकी पत्नी सोमवार को पाकिस्तान जाधव से मिलने गए थे। वहां उन्हें जाधव से 30 मिनट की मुलाकात करने को तो मिली लेकिन एक मां अपने बेटे को छू तक नहीं सकी। दरअसल दोनों की बातचीत को एक कॉफ्रेंस में बदल दिया गया और बीच में शीशे की दीवार बना दी गई। इस मुलाकात की पाकिस्तान द्वारा कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई जिसके बाद भारत की तरफ से कड़ी आलोचना हुई।

मुलाकात के बाद भारत लौटा जाधव का परिवार सीधे विदेश मंत्रालय पहुंचा, जहां सुषमा स्वराज से मुलाकात की और पूरी आपबीती सुनाई। जिसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने देशवासियों को बताते हुए कहा, कि पूरा देश जानना चाहता है कि आखिर कुलभूषण जाधव से उनके परिवार की मुलाकात कैसी रही तो हम बताना चाहते हैं कि हमें इस बात का खेद है कि जो भरोसा दिलाया ऐसा कुछ दिखा नहीं, पूरी बैठक का कुल माहौल कम से कम परिवार के लोगों के लिए डराने वाला था।

हालांकि परिवार के सदस्यों ने हालात का बहुत हौसले और दृढ़ता से सामना किया। बैठक के बाद मिले फीडबैक से लगता है कि जाधव बहुत तनाव में थे और जोर-जबरदस्ती के बीच बोल रहे थे। उनकी ज्यादातर टिप्पणियां जैसे उन्हें सिखाई गई थीं और उनका मकसद पाकिस्तान में उनके कथित गतिविधियों की झूठी कहानी को आगे बढ़ाना था। पाकिस्‍तान ने सुरक्षा के नाम पर जाधव के परिवार की सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। उनका मंगलसूत्र, बिंदी और चूड़ियां उतरवाई गई। साथ ही उनके कपड़े भी बदलवाए गए। ये ही नहीं जाधव की पत्नी के जूते उन्हें लौटाए भी नहीं गए।

ये भी जरूर पढ़ें: पाकिस्तान ने चली कुलभूषण जाधव मामले में शर्मनाक चाल, देखिए ये Video

भारत बड़े दुख के साथ यह बता रहा है कि पाकिस्तान ने जिस प्रकार कुलभूषण जाधव और उनके परिवार के बीच मुलाकात करायी, वह इस्लामाबाद द्वारा हमारी परस्पर समझ के सिद्धांतों का उल्लंघन है। वहीं खबर ये भी है कि कुलभूषण को पाकिस्तानी जेल में काफी टॉर्चर किया जा रहा है।अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में कुलभूषण जाधव के मामले की पैरवी करने वाले वकील हरीश साल्वे का कहना है कि नौसेना के पूर्व अधिकारी की मनोदशा ठीक नहीं है। उन्हें यह विश्वास पत्नी व मां के साथ जाधव की बातचीत के तरीके से हुआ। एक टीवी चैनल से बातचीत में साल्वे का कहना था कि जाधव की बातों से ऐसा लग रहा था, मानो उन्हें किसी चीज की कोई चिंता नहीं है। वह इंतजार कर रहे हैं कि कब उनकी सजा का आर-पार हल निकलेगा।

ये भी पढ़ें-

अलविदा 2017-
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…
2017 की झलकियां: इन 18 हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा
2017 की झलकियां: इस साल ट्विटर पर छाई रहीं हमारी विदेशमंत्री…
2017 की झलकियां: एक नजर पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्राओं पर
2017 की झलकियां: इस साल के सबसे बड़े चर्चित विवाद
2017 की झलकियां: इस साल हुए 8 बड़े आतंकी हमले…
2017 की झलकियां : विराट-अनुष्का ही नहीं इस साल ये 6 जोड़ियां भी रही चर्चा में…
2017 की झलकियां: इस साल अखबारों के मुख्य पृष्ठ पर रहीं ये खबरें…
2017 की झलकियां: इस साल हुए बड़े रेल हादसों पर एक नजर

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)