सपा-बसपा में हुआ लोकसभा सीटों का बंटवारा, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

2686
16477

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने गुरुवार को लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश में बसपा-सपा गठबंधन की सीटों का विवरण जारी कर दिया है। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर, बिजनौर, नगीना (सुरक्षित), अमरोहा, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर (सुरक्षित), अलीगढ़, आगरा (सुरक्षित), फतेहपुर सिकरी, आंवला, शाहजहांपुर (सुरक्षित), धौरहारा, सीतापुर, मिश्रिख (सुरक्षित), मोहनलालगंज (सुरक्षित), सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, अकबरपुर (कानपुर देहात), जालौन (सुरक्षित), हमीरपुर, फतेहपुर, अंबेडकरनगर, कैसरगंज, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), लालगंज (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, जौनपुर, मछलीशहर (सुरक्षित), गाजीपुर और भदोही सीट पर बसपा चुनाव लड़ेगी।

वहीं कैराना, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गाजियाबाद, हाथरस (सुरक्षित), फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हरदोई (सुरक्षित), उन्नाव, लखनऊ, कन्नौज, कानपुर, झांसी, बांदा, कौशाम्बी, फूलपुर, इलाहाबाद, बाराबंकी (सुरक्षित), फैजाबाद, बहराईच (सुरक्षित), गोंडा, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, बलिया, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज (सुरक्षित) सीटों पर सपा चुनाव लड़ेगी।

बता दें कि सपा और बसपा ने सूबे के 80 लोकसभा सीटों में से 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। सपा जहां 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं बीएसपी के हिस्से 38 सीटें हैं।

सूची देखें



ये भी पढ़ें:
नेशनल हेल्थ मिशन में निकली 9 हजार से ज्यादा नौकरियां, सैलरी 25 हजार
जब 21 सिख सैनिकों ने 10,000 अफगानियों के छुड़ाए छक्के, तब हिन्दुस्तान क्या बोला, देखें Video में
केमिकल गोदाम में लगी भयानक आग, अबतक 70 की मौत
स्टिंग ऑपरेशन में 36 से ज्यादा बॉलीवुड हस्तियों का हुआ पर्दाफाश, विद्या बालन समेत ये 4 स्टार्स बचें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here