गेहू व सरसों की सरकारी खरीद के सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा

0
61

हनुमानगढ़। भारतीय किसान यूनियन हनुमानगढ़ द्वारा जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर गेहू व सरसों की सरकारी खरीद के सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि गेहूं की खरीद में एफसीआई द्वारा खरीद करने में आना कानी की जा रही है उनका मानना है कि गेहूं के कुछ दाने काले है लेकिन हमारे श्रेत्र में यह समस्या हर बार आती है लेकिन खरीद सुचारू रूप से चलती रहती है इस बार एफसीआई उक्त गेहूं की खरीद नही कर रही है जिस वजह से किसान अपनी फसल को औने पौने दामों पर बाजार में बेचने पर मजबुर हो रहा है जिससे किसान को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है, सरसो की खरीद में 25 क्विंटल प्रति खाता खरीद किया जाना किसानो के लिए बहुत बडी समस्या बना हुआ है हर वर्ष 40 क्विंटल प्रति खाता की खरीद की जाती थी लेकिन इस बार खरीद प्रति खाता कम कर दी है जो कि मात्र 25 क्विंटल है जिससे किसान को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है क्योंकि किसान को सरसो की बाकी शेष फसल को राज्य से बाहर ले जा कर बेचनी पड़ी रही है साथ ही सरसो की खरीद में समय ज्यादा खराब हो रहा है जिससे मजबुरन किसान एमएसपी पर अपनी सरसों कि फसल नही बेच पा रहा है, मंडी में किसानो के लिए निर्मित शेड व्यापारीयो द्वारा व्यक्तिगत रूप से उपयोग में लिए जा रहे है लेकिन यह शेड किसानो की फसल को बारीश व मौसम की मार से बचाने के लिए बने हुऐ है। उपरोक्त तीनो समस्याओ का समाधान तुरन्त प्रभाव से करवाया जावे नही तो किसानो को मजबुरी वश आंदोलन की राह अपनानी पडेगी । इस मौके पर रेशम सिंह मानुंका, सुभाष गोदारा, रविन्द्र सिंह, लखवीर सिंह, संदीप कंग, दिनेश गोदारा, जाकिर हुसैन।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।