PM मोदी की सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण हुए शहर के काले झंड़े, जानिए क्या है माजरा

0
480

राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी की 7 जुलाई को अमरूदों के बाग में सभा है। पुलिस को मोदी की सुरक्षा के बजाय अब यह बड़ी चिंता रही है कि कोई काले झंडे दिखाकर सरकार का विरोध नहीं कर दे। ऐसे में जयपुर कमिश्नरेट की पुलिस सभा स्थल के एक किलोमीटर के एरिया की जांच-पड़ताल करने में जुट गई है। दरअसल झुंझुनूं में गत दिनों हुई मोदी के सभा में कुछ लोग घुस गए थे और काले झंडे दिखाए थे।

तब कुछ पुलिस अफसर सरकार की नजर में आ गए थे और उन पर गाज गिरने वाली थी। लेकिन मामला दब गया। झुंझुनूं की घटना के बाद अब जयपुर कमिश्नरेट की पुलिस के साथ पुलिस मुख्यालय के अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं। इंटेलीजेंस ने पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों को कुछ संगठनों द्वारा विरोध करने और काले झंडे दिखाए जाने की संभावना पर पत्र लिखा है।

इसके बाद पुलिस अधिकारी संबंधित संगठनों से संपर्क करने में जुटी हुई है। ताकि सभा के दौरान किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं हो। पिछले दो दिन से पुलिस अधिकारियों की मोदी की सुरक्षा को लेकर रोजाना कई दफा मीटिंग हो रही है और अफसर सभा स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।

इन संगठनों पर रहेगी नजर 
इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के अनुसार करणी सेना द्वारा सभा में घुसकर विरोध करने और काले झंडे दिखाने की बात सामने आई है। सोशल मीडिया पर भी इसका मैसेज चल रहा है। समाज विशेष के लोगों की प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह को नहीं बनाए जाने को लेकर आपत्ति है। इसके अलावा आनंदपाल काे लेकर भी करणी सेना द्वारा विरोध व काले झंडे दिखाने की संभावना है।

इसके अलावा बेरोजगार एकीकृत संघ और आईटी होल्डर पद के अभ्यर्थी, दिव्यांग, पीपूल ग्रीन पार्टी, नर्सेज मेडिकल एसोसिएशन द्वारा भी काले झंडे दिखाने की बात सामने आई है। सभा के दौरान किसान संघ के नेता रामपाल जाट भी अपने समर्थकों के साथ आने और काले झंडे दिखाने की इंटेलीजेंस अफसरों को सूचना मिली है।

शनिवार को काले कपड़ों की बिक्री पर भी रोक की चर्चा
मोदी की आने की सूचना के बाद पुलिस कमिश्नरेट के अाला अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। शहर में चर्चा है कि थाना स्तर पर अपने इलाके में पुलिसकर्मियों ने कपड़ा व्यापारियों से संपर्क किया और उनको हिदायत दी है कि शनिवार को दिन काले रंग के कपड़े नहीं बेचे। खास तौर पर अमरूदों के बाग के आस-पास पांच किलोमीटर के एरिया के दुकानदारों में यह काफी चर्चा है।

हालांकि इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों से संपर्क नहीं करने की बात कही है। इसके अलावा जयपुर शहर में रोजाना नाकाबंदी की जा रही है और बाहरी वाहनों के नंबरों को नोट किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी है कि अमरूदों का बाग के आसपास के इलाकों में घर-घर जाकर वेरिफिकेशन की जा रही है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं