नेशनल टैलेंट हंट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन

0
55

हनुमानगढ़। हरियाणा के रोहतक ज़िले में 8 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक खेलो इंडिया आरईसी प्रोग्राम के तहत नेशनल टैलेंट हंट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन राजीव गांधी स्टेडियम में किया गया, जिसमे हनुमानगढ़ के बॉक्सर्स जयवर्द्धन कासनिया ने शानदार प्रदर्शन कर हनुमानगढ़ को गौरान्वित किया है। राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नायब सिंह ने बताया कि  63.5 किलो भार वर्ग में जयबर्द्धन कासनिया ने क़वाटर फाइनल में उत्तराखंड के इंटरनैशनल बॉक्सर्स पवन गुरुंग को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और कांस्य पदक जीतकर जिले को गौरांवित किया है। उन्होने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के तहत देश भर के चारो जोन के चयनित मेडलिस्ट ने भाग लिया, जिसमें हनुमानगढ़ के बॉक्सर जयवर्द्धन कासनिया ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए हनुमानगढ़ को गौरान्वित किया है। बॉक्सिंग कोच शंकर सिंह नरूका ने बताया कि जयवर्द्धन के कास्य पदक जीतने पर पूरे राजस्थान के बॉकसरों व खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।