सफल उद्यमी आर सेटी बाजार का आयोजन

0
77

हनुमानगढ़। भारतीय स्टेेट बैक आरसेटी हनुमानगढ़ द्वारा हजारों प्रशिक्षित स्वरोजगार महिलाओं के लिए सफल उद्यमी आर सेटी बाजार का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित रिलायंस मार्ट में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी अनुदेशक मुकेश कुमार व अनिल सिंह राठौड़ ने की। आरसेटी बाजार में प्रशिक्षित लोगों ने अपने उत्पाद की स्टाल लगाई। इस दौरान मीनाकारी आइटम, फोटोफ्रेमिंग, चित्रकला, अगरबत्ती, सॉफटटॉयज, कैंडल मैकिंग, हैडिक्राफट, श्रृंगार आइटम, आचार पापड़, किलनिंग आइटम, इमिटेशन ज्वैलरी प्रॉडक्ट सहित 30 से अधिक स्टॉल लगाई। आमजन ने सभी उद्यमियों उत्पादों की जानकारी ली और प्रशिक्षाणार्थियों द्वारा बनाये गये उत्पादों को  ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिक्री बढ़ाने का सुझाव दिया।

आरसेटी अनुदेशक ने आमजन को आरसेटी गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि आरसेटी बाजार में सभी महिला उद्यमी आरसेटी से प्रशिक्षण लेकर स्वावलम्बी बनी है। ज्ञात रहे कि आरसेटी हनुमानगढ़ पिछले कई सालों से डबल ए ग्रेडिंग प्राप्त करने की परम्परा को बनाये हुए है। आमजन ने आरसेटी की सराहना करते हुए कहा कि आरसेटी अपने उद्देश्य के अनुरूप जिले में कार्य कर रहा है और हमारा भी यह प्रयास रहेगा कि यहां से प्रशिक्षण लेकर गये प्रशिक्षाणार्थियों को ऋण का लाभ देकर उन्हे स्वावलम्बी बनने में सहयोग करे। अनुदेशक ने बताया कि निकट भविष्य में संस्थान में महिलाओं हेतु ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण व वूमेन्स टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं पुरूषो हेतु बकरीपालन, डेयरी फार्मिग आदि के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जायेगे जिसके लिये रजिस्ट्रैशन जारी है। इस मौके पर कार्यालय सहायक गणेशराम, रितिक अरोड़ा, सूरज मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।