मानव सेवा संस्थान ने स्वास्थ्य केंद्र पर जरुरी सामान भैंट किये।

0
235

सभी वार्ड में शीघ्र ही संस्थान द्वारा मास्क तथा सेनेटाइजर वितरण करेंगे।

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद मानव सेवा संस्थान के सदस्य निर्मल महेता , तहसीलदार बेणीप्रसाद सरगरा, एवम नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह व महावीर इंटरनेशनल चंदनबाला ट्रस्ट अध्यक्षा मंजू कर्नावट द्वारा कोरोनो महामारी से बचाव एवं प्रशासन के सहयोग हेतु 2 सेनेटाइजर मशीन,100 डिस्पोजल बेड सीट,200 ग्लोवज,500डिस्पोजल गिलास, सोडियम क्लोराइड 1ड्रम उपलब्ध कराए जा गये कार्यक्रम के तहत संस्थान के सदस्यो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विजय कुमार गोयल को मास्क तथा सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए राजस्थान सरकार के “महामारी रेड अलर्ट जन अनुसाशन” लॉकडाउन गाइडलाइन के “नो मास्क नो मूवमेंट ” को भी प्रचारित करने के लिए सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया डॉ गोयल ने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।इसी क्रम में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीतम गुप्ता को भी मास्क एवं सेनेटाइजर प्रदान किए गए ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ गुप्ता द्वारा मानव सेवा संस्थान सहयोगी को भी मास्क उपलब्ध कराएगा संस्थान के मेहता ने बताया की 2 सेनेटाइजर मशीन,100 डिस्पोजल बेड सीट,200 ग्लोवज,500डिस्पोजल गिलास, सोडियम क्लोराइड 1ड्रम की आवश्यकता थी।इस अवसर पर डॉक्टर भूपेंद्र भोजवानी, डॉक्टर नीलम खटवानी, शिवराज बोरीवाल, पटवारी पहलाद गुर्जर, नवीन सुराणा, सुरेश पारीक, स्टोर प्रभारी संपत रेगर, पंकज गौखरु, धीरज सोनी, विजय राज कर्नावट , महावीर इंटरनेशनल चंदनबाला ट्रस्ट के सदस्य अजू चौधरी स्वास्थ्य केंद्र, नर्सिंग स्टाफ, पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।