उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 30 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

0
366

उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में शनिवार शाम को हुए रेल हादसे में तीस से ज्यादा लोग मारे गए हैं। हादसे में सौ से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। खतौली रेलवे स्टेशन के दो किमी आगे कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए और एक दूसरे पर जा चढ़े। एक डिब्बा रेल पटरी के पास बने मकान में घुस गया। हादसे में मारे गए तीस लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। मृतक संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है।

रेल मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि हादसे के बाद के हालात की निगरानी मैं खुद कर रहा हूं। अधिकारियों के साथ रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी मौके पर पहुंच रहे हैं। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट पर गहरा दुख जताया है और प्रशासन को पीडि़तों की हर संभव मदद के निर्देश दिए गए हैं। पीएमओ ने भी हादसे पर दुख जताया है। मुजफ्फरनगर के सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौके पर पहुंचे।  पुलिस-प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। सेना के जवान भी मौके पर राहत कार्य के लिए पहुंच गए हैं।

मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय से करीब 24 किमी दूर खतौली रेलवे से उत्कल एक्सप्रेस से गुजरी ही थी कि कुछ देर बाद ट्रेन पटरी से उतर गई।  रेलवे सूत्रों के मुताबिक पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस का इंजन से तीसरा डिब्बा पटरी से उतर गया और उसके बाद उसके पीछे के डिब्बे एक दूसरे पर जा चढ़े। एक डिब्बा रेल लाइन के पास बने घर में जा घुसा। कई डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ गए। रेलवे सूत्रों के मुताबिक हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार काफी तेज थी।

प्राथमिक सूचना के मुताबिक हादसे में तीस से ज्यादा लोगों की मौत हुई और सौ से अधिक लोग घायल हैं। हालांकि प्रशासन ने अभी तक सिर्फ दस मौत की पुष्टि की है। आसपास मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि मौके से तीस से ज्यादा शव उनके सामने निकाले गए हैं। घायलों को मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल और मेरठ मेडिकल कालेज लाया जा रहा है। सूचना के बाद प्रशासन ने अस्पताल की इमरजेंसी खाली करा ली है। रेलवे की राहत टीम और मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई हैं। राहत कार्य में आसपास के ग्रामीण भी जुटे हुए थे।

हादसे से दिल्ली-देहरादून रेल मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। दिल्ली-देहरादून मार्ग पर ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गई है। सहारनपुर की तरफ से आ रही गाडिय़ों को रोक दिया है। नौचंदी एक्सप्रेस का रुट बदल दिया गया है। दिल्ली से आ रही शालीमार एक्सप्रेस को मेरठ कैंट से वापस कर फिर दिल्ली ले जाया गया है। अब यह ट्रेन वाया पानीपत जाएगी। रेल प्रशासन ने दून और हरिद्वार से जाने वाली ट्रेनों को वाया मुरादाबाद चलाने का फैसला किया है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया है कि हादसास्थल पर मेडिकल वैन पहुंच रही है और तेजी से राहत कार्य पहुंचाया जा रहा है। हादसे के बाद कई स्टेशनों पर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं।

  • मुजफ्फरनगर-9760534054,9760535101
  • मुरादाबाद-1072 / 2101
  • हरिद्वार-9760534454
  • रुड़की-9760534055

मौक पर पहुंची एटीएस

हालांकि रेलवे या पुलिस-प्रशासन के अधिकारी अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कह रहे हैं,लेकिन हादसे के पीछे आतंकी साजिश को भी देखा जा रहा है। हादसे के बाद यूपी एटीएस के टीम मौके पर रवाना हो गई है। इससे पहले भी खतौली और इसके आसपास रेलवे ट्रैक पर पटरी से छेड़छाड़ होती रही है। कुछ दिन पहले भी पटरी की पेंड्रोल क्लिप निकली मिली थीं।

केंद्रीय मंत्री हादसास्थल पर पहुंचे

केंद्रीय राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद डा. संजीव बालियान भी मौके पर पहुंच गए हैं। पत्रकारों से संक्षिप्त वार्ता में उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता घायलों का उपचार कराना है। इसके बाद घटना की वजह की जांच कराई जाएगी।

मदद को सेना पहुंची 

हादसे में फंसे यात्रियों की मदद को सेना भी पहुंच गई है।

रेल राज्य मंत्री मौके के लिए रवाना

केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। कुछ ही देर में वे पहुंचने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:
अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क करें