मेंगलुरु में कार चालक ने फुटपाथ पर जा रहीं महिलाओं को कुचला, 1 की मौत, 4 घायल…देखें video

कार चालक ने फुटपाथ पर जा रहीं महिलाओं पर कार चढ़ा दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार महिलाएं घायल हो गईं।

0
83

कर्नाटक के मेंगलुरु लेडीहिल इलाके के पास बुधवार शाम 4 बजे एक चालक ने फुटपाथ पर जा रहीं महिलाओं पर कार चढ़ा दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार महिलाएं घायल हो गईं। इसके बाद कार चालक वहां से फरार हो गया।

ये भी पड़े : Bigg boss 17 highlights : बिग बॉस ने ऐश्वर्या-नील को भेजा डेट पर, ईशा के लिए रोए अभिषेक…जानिए शो जुड़े नए अपडेट्स

बताया जा रहा है कि महिलाएं मेंगलुरु सिटी कॉरपोरेश स्विमिंग पूल के पास फुटपाथ पर जा रही थीं। तभी एक कार सवार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद वहां से भागने लगा, तो उसने एक पोल और एक महिला को और टक्कर मार दी। कार को कमलेश बलदेव चला रहा था। वह महिलाओं को टक्कर मारकर मौके से भाग गया।

ये भी पड़े : ‘एक कुत्ते’ को लेकर ‘महुआ मोइत्रा’ के जीवन में आया राजनीतिक भूकंप, पढ़ें इस केस के बारें सबकुछ

मृतक महिला की पहचान 23 साल की रुपाश्री के तौर पर हुई है। चार घायलों में तीन नाबालिग हैं। पुलिस के मुताबिक, कमलेश ने महिलाओं को टक्कर मारने के बाद अपनी कार एक शो रूम के सामने खड़ी कर दी और घर भाग गया ।

पुलिस ने बलदेव के खिलाफ धारा 279 (तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाना),  337 (दूसरों के जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना),  338 (दूसरों के जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से गंभीर चोट पहुंचाना) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304(ए) (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया है।

देखें video :

ये भी पड़े : कांग्रेस ने की छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की दूसरी लिस्ट जारी, जानें किस-किसको मिला टिकट

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।