क्या है जेमिनिड मीटियोर शावर? आसमान से हो रही है तारों की बरसात, देखें VIDEO

जेमिनिड मीटियोर शावर तब होता जब पृथ्वी एस्टोरॉयड '3200 फेथॉन' के मलबे (डेब्री) से होकर गुजरती है। '3200 फेथॉन' को 'रॉक कॉमेट' भी कहा जाता है।

0
131
Geminid Meteor Shower

जेमिनिड मीटियोर शावर (Geminid Meteor Shower) आज रात में अपने पीक पर होगा, जिसे 15 दिसंबर की सुबह तक आसमान में देखा जा सकेगा। ये एक खगोलीय घटना है। इन द स्काई के अनुसार, मीटियोर शावर 14 दिसंबर को शाम 6.53 बजे के आसपास दिखाई देना शुरू हुआ है, जब इसके रेडिएंट पॉइंट पूर्वी क्षितिज से ऊपर उठेंगे। अगले दिन सुबह लगभग 6.36 बजे तक ये शावर दिखाई दे सकता है। अपने पीक पर आकाश में प्रति घंटे 150 मीटियोर्स हो सकते हैं। यानी, 2-3 मीटियोर हर मिनट दिख सकते हैं।

जेमिनिड को उसका नाम जेमिनी तारामंडल से मिला है, क्योंकि उनका रेडिएंट पॉइंट इसके भीतर स्थित है। आकाश में रेडिएंट की पोजिशन मीटियोर शावर की स्ट्रेंथ को प्रभावित करती है। आप जितना दूर उत्तर में होंगे, चमक उतनी ही अधिक होगी। शावर के दौरान मूनलाइट की अनुपस्थिति भी इसे देखने के एक्सपीरियंस को बढ़ा देती है। यानी डार्क स्काई में ये अच्छा दिखाई देता है। इसके साथ ही आपको आंखों को अंधेरे के साथ तालमेल बिठाने के लिए 30-45 मिनट का समय दें।

ये भी पढ़ें: Samsung Users ध्यान दें, भारत सरकार ने दी है खतरें की नई चेतावनी, तुरंत कर लें ये काम

क्या है जेमिनिड मीटियोर शावर
जेमिनिड मीटियोर शावर तब होता जब पृथ्वी एस्टोरॉयड ‘3200 फेथॉन’ के मलबे (डेब्री) से होकर गुजरती है। ‘3200 फेथॉन’ को ‘रॉक कॉमेट’ भी कहा जाता है। फेथॉन के धूल के कण लगभग 34 किमी प्रति सेकेंड की गति से पृथ्वी के वायुमंडल से टकराकर आकाश में चमक पैदा करते हैं। इसे आम भाषा में टूटता तारा या शूटिंग स्टार भी कहा जाता है।

हरे रंग के दिखते हैं जेमिनिड शावर
नासा के मीटियोरॉयड एक्सपर्ट बिल कुक के अनुसार, ज्यादातर मीटियोर्स अपनी रासायनिक संरचना के आधार पर रंगहीन या सफेद दिखाई देते हैं। जेमिनिड का रंग हरा होता है। हरा आमतौर पर ऑक्सीजन, मैग्नीशियम और निकल से आता है।

मीटियरॉयड किसे कहते हैं सरल शब्दों में

  • एस्टेरॉयड छोटे रॉकी ऑब्जेक्ट होते हैं जो सूर्य की परिक्रमा करते हैं।
  • कॉमेट भी सूर्य की परिक्रमा करते हैं, लेकिन ये बर्फ से बने होते हैं।
  • एस्टेरॉयड या कॉमेट से अलग हुए छोटे टुकड़े को मीटियोरॉयड कहते हैं।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।