क्या है नेहा पब्लिक स्कूल मामला, कौन है तृप्ति त्यागी, इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हुई VIDEO

मेरे बेटे को एक-दो घंटे तक प्रताड़ित किया गया। वह डरा हुआ है। यह कोई हिंदू-मुस्लिम मामला नहीं है। हम चाहते हैं कि कानून अपना काम करे। मैं अब अपने बच्चे को उस स्कूल में नहीं पढ़ाऊंगा।

1
977

उत्तरप्रदेश के नेहा पब्लिक स्कूल (Neha Public School) का एक वीडियो बीती रात से इंटरनेट पर आग की तरह फैला हुआ। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के कुछ घंटों के बाद ही पुलिस ने कार्रवाई होने का सूचना दी है। वहीं इस पूरे मामले पर स्कूल की आरोपी शिक्षिका तृप्ति त्यागी ने कहा, ‘इस वीडियो में छेडछाड़ करके वायरल किया गया है। इसमें जो मैंने बातें कही थीं, उनको काट दिया गया है। केवल मुस्लिम शब्द को रख दिया है। मैंने एक गलती की, जो मैंने बच्चों से इस छात्र को पिटवाया। ये नहीं करना चाहिए था।’

उन्होंने कहा, ‘मेरा इंटेंशन गलत नहीं था। मैं दिव्यांग हूं, इसलिए छात्र की अच्छी शिक्षा के लिए ये कदम उठाया। मैंने वीडियो में कहा था कि जितनी भी मुस्लिम मां हैं, वह लोग अपने बच्चों को मामा के यहां लेकर न जाएं, क्योंकि परीक्षा होने वाली है। बच्चे वहां चले जाएंगे, तो परीक्षा नहीं दे पाएंगे। छात्र के माता-पिता भी यही चाहते थे कि छात्र को थोड़ा टाइट करो।’

ये भी पढ़ें: PM Modi ISRO: चद्रंयान मिशन से जुड़े पीएम मोदी के 3 नामकरण, देखें VIDEO

क्या है वायरल वीडियो में 
यह घटना गुरुवार यानी 24 अगस्त को मुजफ्फरनगर के प्राइवेट स्कूल नेहा पब्लिक स्‍कूल की है। इसे आरोपी महिला टीचर तृप्ति त्यागी और उनके पति चलाते हैं। दोनों दिव्यांग हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला टीचर कुर्सी पर बैठकर क्लास ले रहीं हैं। 7 साल का छात्र उनके पास खड़ा है। वह रो रहा है, जबकि दूसरे बच्चे बैठे हैं। टीचर अपने सामने बैठे एक शख्स से कह रही हैं कि उन्‍होंने बच्‍चे को 5 तक का टेबल याद कराया था, लेकिन वह भूल गया।

इसके बाद क्लास में बैठे बाकी बच्चे उठकर उस छात्र के पास आते हैं। एक-एक करके उसको थप्पड़ मारते हैं। इस पर महिला टीचर बोलती हैं, ‘ताकत नहीं है क्या?’ साथियों के थप्पड़ पड़ते ही बच्चा तेजी से रोने लगता है। इसके बाद भी टीचर साथी बच्चों से कहती है कि वह छात्र को जोर से थप्पड़ मारें। (वीडियो बच्चे की पहचान को उजागर नहीं हो इसलिए नहीं लगाया गया)

(वीडियो देखने के बाद चैनल को जरुर Subscribe करें)



पिता ने कहा हिंदू-मुस्लिम मामला नहीं
वीडियो सामने आने के बाद छात्र के पिता ने कहा, ”मेरा बेटा 7 साल का है। शिक्षक ने छात्रों से मेरे बच्चे को बार-बार पिटवाया। उस वक्त मेरा भतीजा किसी काम से स्कूल गया था। उसने ही वीडियो बनाया। मेरे बेटे को एक-दो घंटे तक प्रताड़ित किया गया। वह डरा हुआ है। यह कोई हिंदू-मुस्लिम मामला नहीं है। हम चाहते हैं कि कानून अपना काम करे। मैं अब अपने बच्चे को उस स्कूल में नहीं पढ़ाऊंगा।

ये भी पढ़ें: मदुरै में ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग,10 की मौत, ये हैं हेल्पलाइन नंबर

पिता की शिकायत पर महिला टीचर के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) शुभम शुक्ला ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही स्कूल मैनेजमेंट को नोटिस भी भेजा है। SP सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’

सोशल मीडिया पर शुरु की हिंदू-मुस्लिम राजनीति
राहुल गांधी का बयान-
वायरल वीडियो पर राहुल गांधी ने कहा, “ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है”

शशि थरुर का बयान- “मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूँ, ये सब हमारे देश में हो रहा है”

काग्रेंस नेता सुप्रिया का बयान- “नेहा स्कूल पर बुलडोज़र कब चलेगा”

औवैसी का बयान- “मुसलमान बच्चों को स्कूल में “जिहादी” और “पाकिस्तानी” कह कर चिढ़ाया जाता है”

प्रियंका गांधी का बयान- “हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को कैसा क्लासरूम, कैसा समाज देना चाहते हैं?”

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

Comments are closed.