Netflix के सस्ते होंगे सब्सक्रिप्शन प्लान, जानें कैसे मिलेगा फायदा और कब होंगे नए प्लान लॉन्च?

भारत में 2023 तक OTT कंज्यूमर्स की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। वर्तमान में भारत में OTT के करीब 35 करोड़ यूजर्स हैं। इसके अगले साल 50 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।

0
612

मुम्बई: नेटफ्लिक्स(Netflix) पर फिल्में देखना आपको पसंद है तो ये खबर आपके बहुत काम की है। आखिर तक जरूर पढ़ना। दरअसल नेटफिलक्स (Netflix) के प्लान महंगे होने के कारण कंपनी को लगातार नुकसान हो रहा है। Netflix भी इस बात से सहमत है कि उसके प्लान अन्य के मुकाबले महंगे हैं और अब Netflix जल्द आने वाले दिनों में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान सस्ते करने वाली है।

इस प्लान की जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने दी है। इसके लिए नेटफ्लिक्स (Netflix) ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ साझेदारी की है। माइक्रोसॉफ्ट अब Netflix का ग्लोबल एडवरटाइजिंग टेक्नोलॉजी और सेल्स पार्टनर बन गया है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

माइक्रोसॉफ्ट ही क्यों बना नेटफ्लिक्स का पार्टनर?
नेटफ्लिक्स का माइक्रोसॉफ्ट को अपना एडवर्टाइजिंग पार्टनर चुनने का सबसे बड़ा कारण यह है कि अन्य कंपनियों की तुलना में उसका माइक्रोसॉफ्ट के साथ हितों का टकराव कम था। ऐसा इसलिए क्योंकि गूगल, मेटा और अमेजन जैसे टॉप थ्री एड सेलर्स पहले से ही स्ट्रीमिंग सर्विस में है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने अपने स्ट्रीमिंग प्रोडक्ट्स को ज्यादा आगे नहीं बढ़ाया है।

नेटफ्लिक्स ने कहा, ‘माइक्रोसॉफ्ट के पास हमारी सभी विज्ञापन जरूरतों को पूरा करने की क्षमता है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि माइक्रोसॉफ्ट ने समय के साथ टेक्नोलॉजी और सेल्स दोनों के लिए इनोवेशन फ्लेक्सिबिलिटी ऑफर की है। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट मेंबर्स को स्टॉन्ग प्राइवेसी प्रोटेक्शन देगा।’ नेटफ्लिक्स ने कहा एड सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन अभी मौजूद प्लान्स के अलावा होंगे।

ये भी पढ़ें: राखी सावंत की वजह से नहीं हो रही BF की बहन की शादी ,रोते हुए कहा- मैं आतंकी हूं क्या? VIDEO वायरल

नेटफ्लिक्स के नए प्लान कब आएंगे?
नेटफ्लिक्स (Netflix) के एड सपोर्टेड प्लान्स 2022 के आखिर तक आ सकते हैं। बीते दिनों द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी इस साल के अंत तक एड सपोर्टेड प्लान्स लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या उन्हें विश्व स्तर पर रिलीज किया जाएगा या नेटफ्लिक्स उन्हें केवल चुनिंदा देशों में पेश करेगा।

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के ब्लॉग में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपने पहले एड सपोर्ट पार्टनर की घोषणा की है। नए और सस्ते प्लान की लॉन्चिंग के साथ यूजर्स को अवार्ड जीतने वाले शोज देखने को मिलेंगे। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर दिखने वाले सभी विज्ञापन माइक्रोसॉफ्ट की ओर से होंगे और एक्सक्लूसिव होंगे। विज्ञापन के साथ यूजर्स की प्राइवेसी का भी ध्यान रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:  12वीं पास युवाओं के लिए निकली बम्पर वैकेंसी, सैलरी भी 30 हजार से ज्यादा

नेटफ्लिक्स अब किन ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बना चुनौती-
जब से नेटफ्लिक्स (Netflix) ने भारत में एंट्री ली है तब से ही उसे कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग का सामना करना पड़ रहा है। डिज्नी+हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनी LiV, और ZEE5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म से नेटफ्लिक्स को कड़ी टक्कर मिल रही है।

उदाहरण के लिए, डिज्नी हॉटस्टार का प्रीमियम एनुअल सब्सक्रिप्शन 1,499 रुपए का है, जबकि नेटफ्लिक्स के HD स्ट्रीमिंग प्लान के लिए हर महीने 499 रुपए चुकाने होते हैं। 4k+HDR की कीमत 649 रुपए हैं। ऐसे में उम्मीद यही है कि नेटफ्लिक्स के एड सपोर्टेड प्लान की कीमत अन्य प्लेटफॉर्म्स के प्लान को टक्कर देगी। जोकि भविष्य में अन्य OTT प्लेटफॉर्म के लिए चुनौती साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें: ‘जो काम भारत सरकार न कर पाई, वह सुष्मिता ने कर दिया’ जमकर Viral हो रहा ललित मोदी का अफेयर

अभी केवल डिज्नी+हॉटस्टार का OTT मार्केट पर कब्जा
भारत में 2023 तक OTT कंज्यूमर्स की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। वर्तमान में भारत में OTT के करीब 35 करोड़ यूजर्स हैं। इसके अगले साल 50 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। OTT के ज्यादातर यूजर्स 15-35 साल की उम्र के हैं। भारत में फिलहाल डिज्नी+हॉटस्टार का OTT मार्केट पर कब्जा है। कुल दर्शकों की संख्या में 29% के करीब हिस्सेदारी इसी प्लेटफॉर्म की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं