WhatsApp कैमरे में आया ये नया फीचर, लीजिए अंधेरे में भी बेहतर सेल्फी

वॉट्सएप के कैमरा में लाइट की कमी को दूर करने के लिए फ्लैश लाइट का ऑप्शन पहले से ही दिया गया है, मगर रात में फ्लैश की फोटो का रेजल्ट कुछ अलग दिखाई देता है।

0
216

गैजेट्स डेस्क: WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर लेकर आ रहा है। अब Whatsapp ने एक नया फीचर Night mode लॉन्च किया है। कंपनी का मानना है कि इस फीचर के जरिए यूजर अंधेरे में भी बेहतर फोटो क्लिक कर पाएंगे।

कैसे करेगा ये काम?
वॉट्सएप में इन-ऐप कैमरे को ओपन करने पर यूजर को राइट साइड में उपर एक चांद का आइकन दिखाई देगा। ये ऑइकन फ्लैश आइकन के बिल्कुल बगल  में मौजूद होगा। इसको ऑन करने के लिए यूजर्स को आइकॉन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद Enable का ऑप्शन दिखाई देगा।

बता दें कि वॉट्सएप के कैमरा में लाइट की कमी को दूर करने के लिए फ्लैश लाइट का ऑप्शन पहले से ही दिया गया है, मगर रात में फ्लैश की फोटो का रेजल्ट कुछ अलग दिखाई देता है। ऐसे में रात में भी क्लियर फोटो क्लिक करने के लिए ये नाइट मोड अच्छा फीचर साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें: क्या आपके स्मार्टफोन में वाइरस है? इन Tricks से पता लगाएं

हालांकि वॉट्सऐप का ये नया नाइट मोड ऑप्शन फिलहाल सिर्फ iOS के लिए ही मौजूद है लेकिन जल्द ही कंपनी एंड्रॉएड फोन यूजर्स के लिए भी ये फीचर ला सकती है।

इससे पहले वॉट्सएप ने एंड्रॉएड यूजर के लिए टेक्स्ट फॉन्ट स्टाइल और इमोजी सर्च को लेकर कुछ अपडेट किए हैं। ये नए अपडेट वॉट्सएप के 2.17.148 वर्जन में अवेलेबल हैं, जिसमें यूजर्स अब टेक्स्ट स्टाइल बदल सकेंगे और साथ ही इसमें इमोजी सर्च का ऑप्शन भी जोड़ा गया है।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)