Baba Ramdev OBC Viral Video: जाति आधारित बयान देकर बाबा रामदेव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, “मैं हूं अग्निहोत्री ब्राह्मण, ओबीसी वाले ऐसी-तैसी कराएं….” ऐसा कहते हुए योग गुरु स्वामी रामदेव का 30 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर #Boycott_Patanjali, #बाबा_रामदेव_माफ़ी_मांगो, #ObcBoycottBabaRamdev, #अग्निहोत्री ब्राह्मण जैसे कीवर्ड ट्रेंड करने लगे। जब बाबा रामदेव से इस वायरल वीडियो के बारे में सवाल किया तो उनका कहना था कि उन्होंने ओबीसी शब्द का प्रयोग नहीं किया बल्कि ओवैसी कहा है।
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
अब मामला एक नहीं बल्कि दो तरह से वायरल एक ओबीसी और दूसरा ओवैसी। अब हम ने इस बारें में जब पड़ताल की तो हमें कई वीडियो मिलें जिन्हें अलग-अलग तरह से एडिट कर सोशल मीडिया पर जातिवाद जहर फैलाया जा रहा है। चलिए जानते हैं आखिर सच क्या है?
Businessman @yogrishiramdev makes derogatory remarks against the OBC community and after his video went viral and when people started boycotting his Patanjali products, He tries to escape by saying he spoke against @asadowaisi and NOT OBC. Because he knows people are ok with him… pic.twitter.com/imNowuDGZY
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) January 13, 2024
इसके बाद हमने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म वीडियो की पड़ताल शुरू की. हमें भारत स्वाभिमान ट्रस्ट मुख्यालय, हरिद्वार के X अकाउंट पर उस वीडियो के आगे का भी वीडियो मिल गया. ये वीडियो 2 मिनट 15 सेकेंड का था. इसे सुनकर वीडियो में कही गई बात का पूरा रेफरेंस पता चल पाया. दरअसल, वीडियो में स्वामी रामदेव कहते हैं…
“मेरा मूल गोत्र है ब्रह्म गोत्र। और मैं हूं अग्निहोत्री। अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं मैं। बोले, बाबाजी आप तो ओबीसी हो। ओबीसी वाले ऐसी तैसी कराएं। मैं हूं अग्निहोत्री ब्राह्मण, मैं हूं वेदी ब्राह्मण, मैं हूं द्विवेदी ब्राह्मण, मैं हूं त्रिवेदी ब्राह्मण और मैं हूं चतुर्वेदी ब्राह्मण। चारों वेद मैंने पढ़े।” “और मैं हूं ब्राह्मण, क्योंकि अज्ञान को मिटाता हूं। मैं हूं क्षत्रिय, सबका भय मिटाता हूं। और मै वैश्य हूं क्योकि सभी का अभाव मिटाता हूं। मैं शूद्र हूं क्योकि अपवित्रता दूर कर तुम्हारे तन की, मन की, जीवन की, आहार की, वाणी की, विचार की, व्यवहार की, स्वभाव की, आचरण की अपवित्रता दूर करके अशिष्टता दूर करके शुचिता स्थापित करता हूं।
इसीलिए मै महाशूद्र हूं। क्या हूं बोलो… और महाब्राह्मण भी हूं। महाब्राह्मण वैसे हरिद्वार में अस्थिविसर्जन करने वालों को कहते हैं. हमने सारी कुंठाए दूर करके तुमको बता दिया कि तुममें सब कुछ है। तुमसे सब कुछ है. जहां से तुम खड़े होगे, वहां से नई दुनिया शुरू होगी. तुम्हारे भीतर मैं शक्ति भर रहा हूं। शौर्य भर रहा हूं। ब्राह्मणत्व भर रहा हूं. क्षत्रियत्व भर रहा हूं। तुम्हारे भीतर वैश्यत्व भर रहा हूं। शूद्रत्व भर रहा हूं। आर्यत्व भर रहा हूं। देवत्व, योग यजन भर रहा हूं। भजन भर रहा हूं।”
13 जनवरी शनिवार को भुवनेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वामी रामदेव से जब मीडिया ने इस पूरे विवाद पर सवाल किया तो उन्होंने कहा मैंने ओवैसी कहा है. क्योंकि ओवैसी तो उल्टा दिमाग का आदमी है. उसके पूर्वजों की देशद्रोही सोच रही है, इसलिए ऐसा कहा.” स्वामी रामदेव ने ओबीसी को लेकर कुछ भी कहने से सिरे से इनकार भी कर दिया.
पूरा वीडियो यह है, जो भारत को तोड़ना चाहते हैं, जातियों में बांटना चाहते हैं, अपनी रोटियाँ सेकना चाहते हैं, ऐसे षडयंत्रकारी लोग इस पूरी clip को ना चला कर केवल 20 सेकण्ड की clip से भ्रम फैलाना चाहते हैं लोगों के बहकावे में ना आयें और जातियों के नाम पर देश तोड़ने वाले लोगों को… pic.twitter.com/Aki1kQX4z1
— भारत स्वाभिमान, मुख्यालय-हरिद्वार (@bst_official) January 13, 2024
हमने आपको वीडियो का सच बता दिया है। अब आप खुद तय करें की किस तरह आप तक आधी-अधूरी बात पहुंचाकर खबरों के नाम पर जहर परोसा जा रहा है। इस खबर को शेयर करें ताकी लोगों तक सच पहुंचें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।