AIIMS की सीनियर डॉक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश, वजह जानकर हो जाएंगे आप परेशान

0
918

नई दिल्ली: दिल्ली एम्स की एक सीनियर डॉक्टर ने शुक्रवार को खुदकुशी करने की कोशिश की। डॉक्टर ने अपने ही विभाग के एक फैकल्टी मेंबर पर कथित जातिगत उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) ने इसकी शिकायत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से की है और इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि डॉक्टर ने पहले एम्स प्रशासन से इस बात की शिकायत की थी। शुक्रवार शाम उन्होंने कथित रूप से दवा की ओवरडोज लेकर खुदकुशी करने की कोशिश की। उन्हें एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर है और तबीयत धीरे-धीरे सुधर रही है। इस घटना के बाद आरडीए ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है। पत्र में गंभीर उत्पीड़न की शिकायत की गई है।

पत्र में कहा गया है कि एम्स की एक डेंटल सर्जन ने एक सीनियर फैकल्टी मेंबर के खिलाफ जातिगत उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए खुदकुशी करने की कोशिश की है। डेंटल सर्जन ने इससे पहले कई बार एम्स के निदेशक और एससी/एसटी कमीशन को पत्र लिख कर इस घटना के बारे में आगाह किया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। डॉक्टर फिलहाल आईसीयू में भर्ती है।

डॉ. हर्षवर्धन को लिखे पत्र में आरडीए ने कहा है कि उक्त डॉक्टर ने एम्स के महिला शिकायत प्रकोष्ठ और एससी/एसटी वेलफेयर सेल में भी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अलावा उन्होंने नई दिल्ली स्थित नेशनल एससी/एसटी कमीशन में भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।