महाबलेश्वर में हुआ अजय देवगन का प्लेन क्रैश, घटना की सच्चाई जान फैंस के उड़े होश

0
1163

मुम्बई: सोशल मीडिया पर लगातार अजय देवगन की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। वायरल होती इन तस्वीरों के साथ एक मैसेज भी भेजा रहा है कि एक शूटिंग के दौरान अजय का प्लेन क्रैश हो गया जिसकी वजह से उनकी ये हालत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, बीते गुरूवार तक ये खबर केवल फेसबुक प्लेटफॉर्म पर ही शेयर की जा रही थी लेकिन शुक्रवार सुबह ये खबर व्हाट्सऐप पर वायरल हो रही है।

इस खबर को पढ़ने वाला अजय का परिचित हो या फैंस सभी हैरान परेशान नजर आए और सोशल मीडिया पर अपडेट्स करने लगे। इन तस्वीरों में अजय देवगन के चेहरे पर चोट के काफी निशान नजर आ रहे हैं। इन वायरल तस्वीरों को लेकर तरह -तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है। इन तस्वीरों की जब पुष्ठि की गई तो ये तस्वीरें फोटोशॉप पाई गई और इन तस्वीरों को शेयर करने के पीछे जो कहानी बनाई गई वो इस तरह है कुछ…

व्हाट्स ऐप- फेसबुक पर अजय की तस्वीरों के साथ लिखा जा रहा है कि उनका शूटिंग के दौरान प्लेन क्रैश हो गया। फिलहाल अजय को बचा लिया गया है। देखते ही देखते ही यह अफवाह व्हाट्स ऐप पर आग की तरह फैल गई और एक मिनट के लिए तो अजय के फैंस काफी ज्यादा हैरान भी हो गए थे।  कहा जा रहा था कि हेलीकॉप्टर महाराष्ट्र के महाबलेश्वर के पास स्थित एक हिल स्टेशन के पास क्रैश हो गया है।

वायरल तस्वीर का सच- आपको बता दें की घबराने की कोई बात नहीं। ये काम कुछ शरारती तत्वों का है जिन्होंने सोशल मीडिया अजय देवगन की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर वायरल की है। यह वायरल खबर मात्र एक अफवाह हैं। अजय देवगन बिल्कुल ठीक हैं। वह अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। वायरल तस्वीर फिल्म की शूटिंग के दौरान की है। बता दें कि  अजय देवगन और रणबीर कपूर लव रंजन के साथ एक नई फिल्म में नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं