इस फोन में 97 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट

0
400
गैजेट्स डेस्क: Jio को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने अपने 4Gफोन पर शानदार ऑफर लॉन्च किया है। BSNL के 4जी फीचर फोन में कस्टमर्स को 97 रुपए में महीनेभर के लिए अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग मिल रही है। कंपनी ने इस फोन को माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर पेश किया है। 4जी वोल्टी तकनीक वाला इस फीचर फोन की कीमत महज 2200 रुपए है।

बीएसएनएल के भारत-1 फीचर फोन में सभी कंपनियों की सीम चलेंगी। इस फोन में 3जी कनेक्शन भी सपोर्ट करेगा। इस फोन को पेश करते हुए संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा- ‘ इससे न केवल बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या और बढ़ेगी बल्कि उसकी वित्तीय स्थिति में भी सुधार होगा। यह डिजिटल इंडिया को बढ़ाने की दिशा में एक और कदम है।’

इस फोन में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर पर रन करेगा और इसमें 512 एमबी रैम दी गई है। भारत-1 में 4जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस 4जी फीचर फोन में 2000एमएएच की बैटरी दी गई है।

20 अक्टूबर से मिलेगा ये फोन


यह फीचर फोन 20 अक्टूबर से मार्केट में मिलना शुरू हो जाएगा। इस फोन में डुअल सिम लगेगी।

ये भी पढ़ें: 

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)