अरबों की धोखाधड़ी मामले में 2 भारतीयों को 500 साल की सजा, जानिए क्या है मामला

0
531

दुबई: किसी केस में सजा 25 साल 30 साल आदि हो सकती है लेकिन 500 साल की जेल होना, बड़ा अजीब और हैरानी में डालने वाला मामला है। दरअसल, ये मामला भारत से जुड़ा हुआ है लेकिन ये सजा भारतीय कोर्ट ने नहीं दी। ये सजा दुबई की कोर्ट ने आर्थिक अपराध में मामले में गोवा के दो नागरिकों को दोषी करार देते हुए उन्हें 500 साल की सजा सुनाई है।

37 साल के सिडनी लिमोस को 200 मिलियन डॉलर (लगभग 1320 करोड़ रुपए) के घोटाले में हजारों निवेशकों को धोखा देने के मामले में यह सजा सुनाई गई है। इस मामले में उनके अकाउंट स्पेशलिस्ट रियान डिसूजा को भी इतनी ही सजा सुनाई गई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कोर्ट को इस फैसले को सुनाते हुए महज 10 मिनट का समय लगा और फैसला सुनते ही कोर्ट में मौजूद लोग हैरानी से एक-दूसरे को देखने लगे। दरअसल, इन आरोपियों के द्वारा चलाई जा रही विदेशी मुद्रा व्यापार की कंपनी ‘एक्सेंशियल’ में कई हजार लोगों के बहुत अधिक पैसे निवेश किये गए थे, जिसके बाद में धोखाधड़ी के मामले सामने आए।

scam

कंपनी के मालिक आरोपी के खिलाफ ऐसे ही धोखाधड़ी के 515 मामले दर्ज थे। कोर्ट के अनुसार उन्हें हर एक मामले के लिए एक-एक साल की सजा सुनाई गई और दो अन्य मामलों में 2-2 साल की सजा सुनाई गई। इस प्रकार कुल 515 मामलों में 517 साल की जेल की सजा सुनाई गई लेकिन बाद में इस सजा को 500 साल कर दिया गया है।

बताया जाता है कि पिछले साल इस घोटाले का खुलासा हुआ था। अभियोजन पक्ष ने आरोपियों के मामले को 31 अक्टूबर को स्पेशल पैनल को सौंप दिया था। मामले की पहली सुनवाई 25 दिसंबर को हुई थी जिस पर फैसला रविवार को आया। आरोपी अब अपनी सजा पर कोर्ट में अपील कर सकते हैं।

खबर के अनुसार, लिमोस की पत्नी वैलनी कार्डोजो पर भी केस दर्ज किया गया है। उन पर गैरकानूनी रूप से सील किए गए दफ्तर में घुसने और वहां से दस्तावेज ले जाने का आरोप है। गिरफ्तारी के डर से वैलनी 3 जनवरी, 2017 को दुबई से भागकर गोवा लौट आईं और तब से वो यहीं रह रही हैं।

गोवा के रहने वाले सिडनी लिमोस को सबसे पहले दिसंबर 2016 में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था। मगर जनवरी 2017 में एक बार फिर उसे गिरफ्तार किया गया था। वहीं सजोलिम के रहने वाले रियान को फरवरी 2017 में दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें