घाटी में तैयारियां तेज महबूबा मुफ्ती थामेंगी ‘हाथ’: सूत्र

0
360

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में अनिश्चतता का दौर खत्म होने को है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि जल्द जम्मू कश्मीर को सरकार मिलने वाली है। जम्मू एवं कश्मीर में गठबंधन की सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इस गंठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) तथा पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और कांग्रेस मिलकर सरकार बना सकती है।

जम्मू कश्मीर में शुरू हुई इस कवायद पर जब बीजेपी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, पीएम मोदी को केवल सत्ता से हटाने के लिए ये गठबंधन किया जा रहा इसका फायदा किसी को नहीं होना है। आपको बता दें, बीजेपी पर ये आरोप भी लग रहे थे कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती सरकार से बिना बताए अपना साथ वापस ले लिया था। समर्थन वापस लेने के पीछे जानकारों का कहना है कि घाटी में बढ़ रही आतंकी घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार अपनी छवि खराब नहीं करना चाहती इसलिए सीज़फ़ायर ख़त्म करने के बाद तुरंत गठबंधन तोड़ दिया।

बता दें कि जून में जम्मू-कश्मीर में आए सियासी संकट के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तत्काल प्रभाव से जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू करने को मंजूरी दे दी थी। भारतीय जनता पार्टी ने महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी से गठबंधन तोड़ सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था, जिसके बाद वहां सियासी संकट के हालात पैदा हो गये थे।

कुछ यू है जम्मू कश्मीर विधानसभा सीटों का हाल
कुल 87 सीटें
पीडीपी- 28
बीजेपी-25
नेशनल कॉन्फ्रेंस-15
कांग्रेस-12
जेकेपीसी-2
सीपीएम-1
जेकेपीडीएफ़-1
निर्दलीय-3

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं