क्या PM मोदी की इस इच्छा के सामने झुक जाएगी राजस्थान की जनता, जानिए ऐसा क्या है ?

0
347
भीलवाड़ा: आज दिल्ली का कमल छाप इंजिन राजस्थान की सेवा में लगा हआ है राजस्थान का भी कमल छाप इंजिन राजस्थान की सेवा में लगा हआ है। मैं यहां की जनता से अपील करना चाहता हूं कि बस एक बार वो मुझे फिर से राजस्थान की सेवा करने का मौका दे दें  और आप देखिए मैं राजस्थान को कहां से कहां पहुंचा देता हूं ।
प्रधानमंत्री भीलवाड़ा में आयोजित जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा जो ये गीत गाते रहते हैँ कि भाजपा हार जाए वो ये नजारा देख लें । ये भीलवाड़ा वीरों की धरती है । जिसने महाराणा को नहीं छोड़ा और आखिरी समय तक उनका साथ देता रहा उस भीलवाड़ा की धरती को मेरा नमन । इस बार राजस्थान ने ठान लिया है कि राजस्थान में एक बार फिर भाजपा सरकार बना कर रहेंगे । ये राजस्थान की धरती नया इतिहास लयिने का काम करेगी ।
यहां के कण कण में देशभक्ति है, साहस है। ये वीरों की, वैभव और विकास की धरती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज छब्बीस नवंबर है । जब दिल्ली में मैडम की सरकार थी, रिमोट की सरकार थी। आतंकवादियों ने मुंबई में उस भयानक आतंकवाद की घटना को अंजाम दिया था । उस वक्त राजसथान में चुनाव चल रहे थे। उस वक्त अगर कोई कहता था कि निर्दोष लोगों को मार दिया तो ये लोग उनका मुंह बंद करवा देते थे और कहते थे आतंकवाद पर राजनीति नहीं करना चाहिए।
ये राग दरबारी भी वहीं राग अलाप रहे थे । इस घटना को आज दस साल जहो गए। ये कांग्रेस उस वक्त सबको देशभक्ति का पाठ पढ़ा रही थी पर जब हमारे देश की सेना ने दुश्मन को जाकर के उसके घर में मारा। हर देशवासी को गर्व महसूस हआ पर इस कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो मांगा। क्या सेना अपने साथ हथियारों के जगह कैमरा लेकर जाती । हमने आतंकवाद के खिलाफ ऐसाी लड़ाई लड़ी है कि आज आतंकवादियों को बाहर निकलना महंगा पड़ रहा है।
हम 26/11 को भूले नहीं हैं बस एक मौके की तलाश में हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा पिछले दिनों माओवादियों के हमले में हमारे भरतपुर का एक वीर सिपाही मारा गया। ये नामदार उन मओवादियों को क्रोतिकारी कहते हैं और उनका समर्थन देते हैं पर हमारा मानना है कि व्यवस्था के खिलाफ खेड़े होने का भी एक तरीका होता है।
पहले उन माओवादियों के क्षेत्र में अगर वाे किसी की अंगुली पर वोट देने का निशान देख लेते थे तो उनकी अंगुलियां काट देते थे पर हमने उन के खिलाफ भी वैसे ही एक्शन लिया है जैसे आतंकवादियों के खिलाफ। पीएम मोदी ने बाबा साहब अंबेदकर को रैली में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने हर जाति को सम्मान के साथा जीना सिखाया । पर ये नामदार मोदी की जाति पूछ रहे हैं जब मैँ विदेश जाता हूं तो वे मेरी जाति नहीं पूछते बल्कि वो कहते हैं ये देश का प्रधानमंत्री है और वही मेरी जाति होती ह्रै ।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा चुनाव में जो मुददे होते हैं विकास, शिक्षा, अस्पताल, सड़के आद पर कांग्रेस इन मुददों पर कभी बात नहीं करती वो पूछतें हैं कि मोदी का बाप कौन है । अरे नामदार मोदी कामदार है उसके साथ देश की सवा सौ करोड़ जनता है । आज तक किसी की हम्मित नहीं हुई थी कि इस कामदार की चार पीढि़यों का हिसाब ले पर मोदी में वो हिम्मत है । मोदी हिसाब लेता है और हिसाब देता भी है। मैंनें जनता से वादा किया था कि दिनरात मेहनत करके मैं विकास करूंगा तो आप बतओ कि मैंने मेहनत की या नहीं।
मैंने कभी भी छुटटी नहीं ली, कभी घूमने नहीं गया । और वो मेरा हिसाब मांग् रहे हैं। पीएम ने आगे कहा कि कहा इनकी चार पीढि़यां शासन कर चुकी थी पर गांवों में बस चालिस प्रतिशत शौचालय थे पर मोदी आया तो चार साल में कैसे बदल दिया ये सब जानते हैं । इस मोदी ने चार साल में सारी जनता के खाते बैंक में खुलवा दिए। ये बस यही पूछ सकते हैं कि किसका बाप कौन है। इनके शासन में गैस के कूपन और कनेक्शन लेने के लिए लाइन लगी रहती थी , बस पचपन प्रतिशत गैसे कनेक्शन ही मिले थे पर मोदी के शासनकाल में सभी गरीबों को गैस कनेक्शन दिए ।
अरे नामदार आप तो सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए थे पर मोदी ने गरीब मां के घर पर जन्म लिया था तभी गरीब मां बहनों का दर्द समझता हूं । वो सोचते हैँ कि ये मां बहने मोदी को क्यों आशीर्वाद देती हैं ।  अरे नामदार मैंने उनके दर्द को समझा तभी तो मुझे वो आशीर्वाद देती हैं पीएम ने आगे कहा कि देश में वर्ल्ड क्लास सड़कें बन रही हैं । हम रेल नेटवर्क पर भी काम कर रहे हैं ।
याचना करना हमारे राजस्थानी के खून में नहीं है। हमने इस बात को समझा और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत चौदह करोड़़ लोन दिए वो भी बिना किसी गारंटी के। नौजवानों ने इस लोन से अपनी रोजी रोटी के लिएकई प्रकार के कार्य शुरू किए हैं। आज दिल्ली का कमल छाप इंजिन राजस्थान की सेवा में लगा हआ है राजस्थान का भी कमल छाप इंजिन राजस्थान की सेवा में लगा हआ है। मैं यहां की जनता से अपील करना चाहता हूं कि बस एक बार वो मुझे फिर से राजस्थान की सेवा करने का मौका दे दें और आप देखिए मैं राजस्थान को कहां से कहां पहुंचा देता हूं ।

– रिपोर्टर देवप्रकाश

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं