‘वसुंधरा तेरी खैर नहीं मोदी तुझ से बैर नहीं’ पीएम मोदी की रैली में गूंजा नारा, देखें Video

0
574

राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान के सियासी रण में उतर गए हैं। पीएम मोदी राजस्थान में लगातार ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। सुबह से लेकर अबतक मोदी तीन रैलियां कर चुकें हैं। आपको बता दें ये सब वसुंधरा की हिचकोले खाती नैया को पार लगाने का प्रयास है। पीएम ने भीलवाड़ा और बनेश्वर धाम के बाद कोटा में जनसभा को संबोधित किया।

लगातार आ रहे सर्वे के अनुसार, राजस्थान की सत्ता में बदलाव हो सकता। राजस्थान की जनता वसुंधरा राजे से खासी परेशान चल रही है। ऐसे में पीएम की रैली में ‘वसुंधरा तेरी खैर नहीं मोदी तुझ से बैर नहीं’ जैसे नारे भी सुनाई दिए। पीएम मोदी ने राजस्थान की रैली में जनता से कहा है कि वह उन्हें एक और मौका दे ताकि विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया जाए। वहीं वसुंधरा से नाराज चल रही जनता को मनाने के लिए बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे को आगे लाकर चुनाव प्रचार-प्रसार कर रही है। मोदी ने आज से शुरू की अपनी रैलियों में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

क्या बोले पीएम कोटा में-
कोटा में उन्होंने कहा कि आपके एक वोट ने हिन्दुस्तान में हर साल 90 हजार करोड़ की जो चोरी होती थी उसे रोकने का काम किया है. इस चोरी को समझाते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का उदाहरण दिया. पीएम ने सोनिया गांधी और यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए बताया, ‘जब मैडम रिमोट कंट्रोल से दिल्ली में सरकार चला रही थीं, तो जो बेटी पैदा नहीं हुई, सरकारी कागजों में वो बेटी विधवा हो जाती थी और सरकारी खजाने से उसे पेंशन जाती थी. जिस परिवार का अस्तित्व भी नहीं था, उसके नाम से रौशन निकलता था और चोरी कर लिया जाता था.’ पीएम मोदी ने कि हमने इस चोरी को रोकने काम किया है.

भीलवाड़ा में क्यो बोले मोदी

राजस्थान के भीलवाड़ा में रैली की। रैली में उन्होंने कहा कि यहां एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी। मुंबई हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज 26 नवंबर है. जब दिल्ली में मैडम का राज चलता था, रिमोट कंट्रोल से चलता था, जब महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब 26/11 को मुंबई में आतंकवादियों ने हमला करके हमारे देश के लोगों को, जवानों को गोलियों से भून दिया था। कांग्रेस उस समय देश भक्ति का पाठ पढ़ाती थी। बाद में वही कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में आए दिन धमाके होते थे।

कांग्रेस नेताओं पर निशाना-
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा खुद पर दिये गए बयानों पर भी निशाना साधा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नामदार मेरे मां-बाप के बाद मेरी जाति पर भी सवाल करते हैं। आजादी के 60-65 साल बीत गया। कांग्रेस की चार पीढ़ी पर चायवाले के चार साल भारी हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ। उसने गरीब मां को लकड़ी के चूल्हे पर खाना पकाते हुए देखा था। इसलिए उसने आकर के देश के 90% घरों में गैस का चूल्हा पहुंचा दिया।

सरकार के काम का दिया हिसाब-
पीएम मोदी ने अपनी सरकार का काम गिनाते हुए कहा कि हमारे आने से पहले गांव में शौचालय की सुविधा 40 प्रतिशत भी नहीं थी। 4 साल में मोदी ने इसे 40 प्रतिशत से 95 प्रतिशत कर दिया। इसको काम कहते हैं। 65 साल में 40% और 4 साल में 95%। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने काम किया है तो हिसाब भी देना होगा।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं