वोडाफोन ने लॉन्च किया 555 रूपये वाला ऑफर, जानिए क्या है इसमें खास

0
465

गैजेट्स डेस्क: वोडाफोन हर हफ्ते अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान पेश कर रहा। अब वोडाफोन ने 555 रुपये वाला नया FRC प्लान पेश किया है। ये प्लान 2G/3G/4G यूजर्स के लिए है। इसके साथ इस ऑफर का लाभ नए ग्राहकों के लिए भी कंपनी ने उपलब्ध करवाया है।

वोडाफोन के इस 555 रुपये वाले FRC प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों के लिए रोज 1GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में डेटा के अलावा ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल, रोमिंग कॉल और प्रतिदिन 100 SMS दिया जाएगा। कॉल में हर दिन 250 मिनट लिमिट होगी, वहीं हर हफ्ते 1000 मिनट की लिमिट तय की गई है। ये सीमा खत्म होने के बाद 1 पैसा प्रति सेकंड के हिसाब से चार्ज किया जाएगा।

इसके अलावा कंपनी ने अपने ऑफर में समय सीमा खत्म होने पर ग्राहकों को लोकल SMS के लिए 1 रुपये प्रति SMS और STD SMS के लिए 1.5 रुपये प्रति SMS की दर से चार्ज करेगा साथ ही 1GB डेटा को पूरी तरह से उपयोग करने के बाद ग्राहकों को 50 पैसे प्रति MB की दर से भुगतान करना होगा। वोडाफोन के ग्राहकों को ये भी बता दें कंपनी ने ये प्लान पहले कर्नाटक में लॉन्च किया है। फिलहाल अन्य राज्यों को इस ऑफर के लिए इंतजार करना होगा।

वोडाफोन ने 509 रुपये वाला प्लान पेश किया है, इसमें ग्राहकों को 84 दिनों के लिए हर दिन 1GB डेटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल, रोमिंग पर आउटगोइंग कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलेगा। हालांकि ग्राहकों को हर दिन कॉल में 250 मिनट और हर हफ्ते 1000 मिनट  की बाध्यता जरूर रहेगी।

इसी तरह अगर कंपनी के 458 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 70 दिनों की है। इसमें हर दिन 1GB के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। साथ ही फ्री रोमिंग कॉल और 100SMS भी। इसमें कॉल की लिमिट 509 रुपये वाले प्लान की तरह ही रहेगी। ध्यान रहे ये प्लान देशभर के सभी सर्किल के लागू होगा लेकिन केवल चुनिंदा ग्राहकों को ही इसका फायदा मिल रहा है।

आपको बता दें वोडाफोन के 555 रूपये वाले ऑफर से पहले Idea ने भी 555 रूपये वाला ऑफर बाजार में उतारा था। वोडाफोन लगातार अन्य टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए अपने ऑफर में कई चेंचिग करने में लगा। वोडाफोन का सबसे बड़ा कॉम्पीटिशन जियो के ग्राहकों को तोड़ना है। जी हां इन दिनों खबर है कि जियो जल्द अपने प्लान मंहगे कर सकता है इसके साथ ही कई सर्किलों में इसके नेटवर्क की खास परेशानी देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)