Infosys शेयरों में बड़ी गिरावट, LIC से लेकर इन करोड़पतियों को हुआ भारी नुकसान

0
679

भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्‍फोसिस (Infosys) के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। शेयरों में बड़ी गिरावट की वजह से कुछ देर के लिए ट्रेडिंग को भी रोका गया। कंपनी को यह नुकसान मार्च तिमाही के खराब नतीजों की वजह से हुआ है। कंपनी के शेयरों में आई इस गिरावट से भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और मूर्ति परिवार जैसे प्रमुख शेयरधारकों को सोमवार को कारोबार के शुरुआती कुछ ही सेकेंड में ही बड़ा झटका लगा।

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) पर आज सुबह इन्‍फोसिस के शेयर 1,250.30 रुपये के भाव पर चल रहे थे। इसमें शुरुआती घंटे में ही 138.90 रुपये का नुकसान दिखा। शेयरों में अचानक आई 10 फीसदी की गिरावट की वजह से ट्रेडिंग रोक दी गई।

इसी तरह, बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) पर भी कंपनी के शेयर 1,249.75 रुपये के भाव पर ट्रेडिंग कर रहे थे और उसमें सुबह 9.22 पर 138.85 रुपये की गिरावट दिखी। 10 फीसदी से ज्‍यादा का नुकसान होते ही इन शेयरों में ट्रेडिंग रोक दी गई. इसके साथ ही कंपनी के शेयरों के भाव एक साल के निचले स्‍तर पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें: क्यों मचा है सूडान में कत्लेआम, 4 हजार भारतीय मुश्किल में, अबतक 100 मौतें, समझें पूरा मामला

LIC को भारी नुकसान
इस गिरावट से इन्फोसिस में एलआईसी के शेयरों का बाजार मूल्य घटकर 35,166 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह भारतीय जीवन बीमा निगम को लगभग 3,907 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है।

क्‍यों आई इतनी बड़ी गिरावट
कंपनी के शेयरों पर दबाव तो काफी दिनों से चल रहा था। अमेरिकी आईटी सेक्‍टर पर दबाव की वजह से भारतीय कंपनियों का मुनाफा भी प्रभावित हुआ है। इन्‍फोसिस को मार्च तिमाही में जिस मुनाफे की उम्‍मीद थी, उसे नहीं मिला। इसके बाद सोमवार सुबह जैसे ही ट्रेडिंग शुरू हुई स्‍टॉक में 2.74 फीसदी की गिरावट दिखने लगी।

ये भी पढ़ें: यह संसद का काम है, कोर्ट का नहीं…’, समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार सख्त

27 लाख निवेशकों पर असर
बीएसई और एनएसई पर आज ट्रेडिंग रुकने की वजह से 27 लाख निवेशकों पर असर हुआ है। अमेरिकन डिपॉजिटरी रिजीप्‍ट (ADR) ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि सोमवार को इन्‍फोसिस के शेयर लाल निशान पर खुलेंगे। इससे पहले बीते गुरुवार को इन्‍फोसस के शेयरों में 2.7 फीसदी गिरावट आई थी, जिसके बाद कॉन्‍ट्रैक्‍ट में 8.3 फीसदी का उछाल देखा गया। अगर बीते एक साल में टॉप आईटी लार्ज कैप शेयरों के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो HCL Tech ने सबसे जबरदस्‍त प्रदर्शन किया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।