अगर आपका पार्टनर करता है ऐसी हरकतें, तो समझ लो वो हैं साइको

0
797

लाइफस्टाइल डेस्क: प्यार में आजकल हम ऐसे खो जाते है कि सही-गलत के मायने ही भूल जाते है। हर जगह उसकी बात मानना, उसके लिए राय बनाना। अगर आप भी किसी रिलेशनशिप में हैं थोड़े सावधान हो जाए। अपने पार्टनर के बारें में कोई राय बनाने से पहले यह जान  लें कि आपका पार्टनर कोई साइको तो नहीं है।

ऐसे जानें कि आपका पार्टनर साइको तो नहीं है…

करता होगा आपको बेवकूफ बनाने की कोशिश
वो किसी न किसी तरीके आपको हर बात को गलत साबित कर आपको बेवकूफ बनाने की कोशिश करता है। इसके लिए वह सारी हदें पार कर देता होगा।

झूठ का साथी
अगर आपका फ्रेड साइको है, तो वो हमेशा झूठ बोलता है। यहां तक कि वो सांस लेने की स्पीड से लेना भी झूठ होगा।

होते है अंहकार से भरे
जो साइको किस्म के होते है वो आपकी हर चीज में नजर रखते है। वह खुद को समाज से बढ़ा मानते है। उसके आगे हर चीज छोटी होती है। वह सोचता है कि उसका जन्म हर नियम को तोड़ने के लिए बना हुआ है।

गलतियां होने पर बनाए अनेक बहाने:

अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग अपनी गलतियों पर माफी नहीं मांगते। यहां तक की अपनी गलती को छुपाने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाने लगते है। तो ऐसे लोगों से जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी सावधान हो जाए।

इन खबरों को भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)