सर्दियों में नहीं पड़ना चाहते बीमार! तो तुरंत घर में लाए बजट फ्रेंडली ये 4 शानदार Room Heater

0
248

Best Room Heater: कड़ाके की ठंड से बचने के लिए आप चाहे जितने मर्जी स्वेटर जैकेट पहन लीजिए, आपको फिर भी इससे छुटकारा आसानी से नहीं मिलेगा। इसके बस दो ही उपाय हैं या तो आप 24 घंटे आग जलाकर हाथ सेंकते रहे या फिर अपने घर व कमरे में किसी अच्छे ब्रांड का Room Heater लगवा लीजिए। अगर आप भी इस ठंड में अच्छे हीटर की तलाश में है तो आप इस खबर को पूरा पढ़िए…

1. Havells Oil Heater for home  
4.1 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ आने वाला हैवल्स का यह रूम हीटर आपके कमरे को अच्छी तरह से गर्म रखता है, शायद इस हीटर की इसी खासियत की वजह से पिछले कुछ दिनों में 1 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इसे खरीदा है। यह ऑइल Heater for room 2900 वॉट की पावर वाला है, जो कि कंवेक्शन हीटिंग मैथड के सथ आता है।

ये भी पढ़ें: Christmas Day 2023 : इस क्रिसमस सैंटा बनकर अपने बच्चों को दे ये बेहतरीन 11 Gift

 

इस रूम हीटर का वेट भी ज्यादा नहीं है। साथ ही इस रूम हीटर को एक कमरे से दूसरे कमरे तक मूव करना भा आसान है, क्योंकि इसमें आपको कैस्टर व्हील्स यानि पहिए लगे हुए मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  हनीमून पर आलिया को नहीं पहनने दिए रणबीर कपूर ने कपड़े! एक्ट्रेस ने VIDEO में बताई सच्चाई

2. Bajaj Majesty Heater Blower 
4.1 स्टार की यूजर रेटिंग और दो साल की वारंटी के साथ आने वाला यह बजाज रूम हीटर आपको स्पेस पैटर्न में मिल रहा है, जिसकी खासियत है इसकी ड्यूरेबिलिटी है। यह कंवेक्टर Heater for room 2000 वॉट के हीट आुटपुट व एडजस्टेबल थर्मोस्टेट की 2 हीट सेटिंग के साथ आता है। यह मल्टिटास्किंग है, जिसे विंटर्स में हीटर और समर्स में पर्सनल फैन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: इन 4 तरीकों से करें गुड़हल के फूल का इस्तेमाल दूर होगी बालों की सभी समस्याएं

3. Orient Electric Fan heater  
रूम हीटर विद टेंपरेचर कंट्रोल की लिस्ट में शामिल यह सबसे बजट फ्रेंडली रूम हीटर है, जो कि आपकी सर्दियों से करेगा फुल प्रोटेक्शन। ओरिएंट भी देश के Best Room Heater Brands में से एक है, जिसके हीटर टॉप क्वालिटी के साथ-साथ टिकाऊ भी होते हैं।

ओरिएंट का यह फैन हीटर काफी कॉम्पैक्ट डिजाइन में आता है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत है कंपनी की तरफ से इस पर मिलने वाली 1 साल तक की रिपलेसमेंट वारंटी, जो कि अन्य कोई ब्रांड आपको नहीं देगा। इस ओरिएंट रूम हीटर में आपको दो हीट सेटिंग्स मिलती हैं।

ये भी पढ़ें:  इन 4 राशियों में बने 28 दिसंबर तक राजयोग, जानिए इस योग के क्या फल होते हैं?

4. Crompton Insta Cozy Room Heater with temperature control
क्रॉम्प्टन कंपनी का यह हैलोजन हीटर यूजर्स के बीच काफी पॉप्युलर है, जिसे पिछले कुछ दिनों में 900 से भी ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन खरीदा है व पॉजिटिव फीडबैक भी दिया है। यह हर बजट में फिट होने वाला एक Best Room Heater है। यह रूम हीटर ग्रे व ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन में आता है, जो कि 1200 वॉट की पावर के साथ आता है। यह एक टावर स्टाइल रूम हीटर है, जो कि इंडोर यूज के लिए बेस्ट है।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now