गौवंश की सुरक्षा के लिए प्रयास करेगा भटनेर किंग्स क्लब- आशीष विजय

0
174

गोशाला गोविंद धाम पहुंची भटनेर किंग्स क्लब की टीम, गायों के चारा के लिए 11000 रुपए भेंट
हनुमानगढ़। 
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि सनातन धर्म में गौवंश का बड़ा महत्व है। गाय का दूध जहां बेहद फायदेमंद हैं वहीं बैल भारतीय खेती पद्धति के आधार रहे हैैं। यह अलग बात है कि आज खेती की पद्धति बदल गई लेकिन गौवंश का महत्व कम नहीं होने वाला। जंक्शन केे अबोहर बाईपास स्थित गौशाला गोविंद धाम में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही। संरक्षक आशीष विजय ने गौवंश के संवर्धन के लिए भटनेर किंग्स क्लब के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस मौके पर भटनेर किंग्स क्लब के प्रतिनिधियों ने गोशाला समिति अध्यक्ष इंद्र हिसारिया को गौवंश के निमित्त क्लब की ओर से 11 हजार रुपए की सहयोग राशि भेंट की। साथ ही गौवंश की रक्षा में गोशाला गोविंदधाम व अध्यक्ष इंद्र हिसारिया के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की। भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभषण जिंदल ने बताया कि क्लब ने समाज केे विभिन्न क्षेत्रों में कुछ न कुछ खास करने का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में प्रमुख प्रतिनिधि गोशाला पहुंचे हैं। आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे। प्रवक्ता एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने बताया कि संस्था की ओर से सामाजिक कार्यों में तन, मन और धन से सहयोग किया जाता रहा है। इसके तहत गो शालाओं, वृद्ध आश्रम व अन्य सेवाभावी संस्थाओं अथवा जरूरतमंदों को सहायता देकर किया जाता रहा है, यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। खास बात है कि भटनेर किंग्स क्लब संस्था में फंड तैयार करने के लिए आपस में भी धन राशि एकत्रित करता है। इसके लिए संस्था की ओर से हाल ही में भटनेर प्रिमियम लीग यानी बीपीएल-2 का आयोजन किया गया था। इस मौके पर बीपीएल-2 मेें शामिल सभी टीमों के कप्तान, मसलन, आशीष वॉरियर्स के कप्तान आशीष विजय, कुलभूषण इलेवन स्टार के कप्तान कुलभूषण जिंदल, गुरप्रीत किंग्स के कप्तान गुरप्रीत सिंह अक्कू, करण ब्लास्टर्स के कप्तान करण गर्ग, नंदा फॉयर बर्ड्स के कप्तान आरके नंदा, पवन डेगन्स केे कप्तान पवन अग्रवाल, रवि नाईट्स राइडर्स के कप्तान रवि दाधीच, तिवाड़ी टाइगर्स के कप्तान राज तिवाड़ी, राठी डेयर डाइविल्स के कप्तान पवन राठी, सतनाम मास्टर्स केे कप्तान सतनाम सिंह, राज किंग्स के कप्तान सतविंद्र सिंह व विशाल लायंस के कप्तान विशाल मुद्गिल, भटनेर यूथ विंग्स के अध्यक्ष आशीष गौतम आदि मौजूद थे। सबने एक स्वर में सामाजिक कार्यों को जारी रखने व अन्य सेवा कार्यों के लिए निरंतर एकजुट रहने का संकल्प लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।