चक्रवाती तूफान ‘मिधिली’ हुआ कमजोर, इन इलाकों में भारी बारिश की थी संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अन्य इलाकों में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा असम, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में भी जमकर बादल बरसेंगे।

0
196

Weather Update Today:  दिवाली के बाद से ही लगातार देश में ठंड बढ़ रही है। अलग-अलग राज्यों में लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों के पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां अभी भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक बुलेटिन में बताया गया है कि चक्रवाती तूफान ‘मिधिली’ 17 नवंबर की रात या 18 नवंबर की सुबह बांग्लादेश तट को पार कर सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि बांग्लादेश तट को पार करने के बाद चक्रवाती तूफान मिधिली कमजोर पड़ गया है और फिलहाल यह अगरतला से दक्षिणपूर्वी दिशा की तरफ 50 किलोमीटर समुद्र में स्थित है।

देश के राज्यों में थी भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना जताई गई थी। यूपी में अधिकतम तापमान 29 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अन्य इलाकों में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा असम, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में भी जमकर बादल बरसेंगे। इसके अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ तटीय स्थानों जैसे सातपाड़ा, पुरी, जगतसिंह, केंद्रपाड़ा, नंदीग्राम और दक्षिण 24 परगना में तूफानी बारिश की आशंका थी।

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, पांच आतंकी ढेर….सर्च ऑपरेशन जारी

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।